ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर के दनकौर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मुतैना गांव के नजदीक से बुधवार रात एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे ...

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर के दनकौर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मुतैना गांव के नजदीक से बुधवार रात एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक कार भी बरामद की है। बताया जाता है कि रास्ते में कार का पेट्रोल खत्म हो गया था। इसके चलते आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसको जेल भेज दिया है। दिल्ली से चुराकर लाए थे कार पुलिस ने बताया कि बुधवार रात ग्रामीणों ने सूचना दी कि मुतैना गांव के नजदीक एक अज्ञात युवक कार में सवार होकर खड़ा हुआ है। पुलिस टीम वहां आई और कार सवार से वहां खड़ा होने का कारण पूछा। उसने बताया कि पेट्रोल खत्म हो गया है और उसका एक साथी लेने के लिए गया है। पुलिस ने कार के कागज दिखाने के लिए कहा तो वह नहीं दिखा पाया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ इस कार को दिल्ली से चुराकर ले जा रहा था। इसका रास्ते में पेट्रोल खत्म हो गया था। आरोपी की पहचान रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर जादौन गांव के सौरभ के रूप में हुई है। दनकौर एसएचओ अरविंद पाठक का कहना है कि उसके दूसरे अन्य फरार साथी की तलाश की जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Y0YZQ2
https://ift.tt/3mDvPAQ
No comments