Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

घरों में रह रहे लोग भी कोविड पॉजिटिव, केरल में कोरोना ब्लास्ट का यह ट्रेंड सबको चौंका रहा!

तिरुवनंतपुरम देश में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर केरल में, उन्हें देखकर इस बात पर चर्चा तेज हो गई है...

तिरुवनंतपुरम देश में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, खासकर केरल में, उन्हें देखकर इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि कहीं यह तीसरी वेव की आहट तो नहीं है। के मामलेkkकाफी बढ़ गए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसका दूसरे राज्यों पर भी असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में तीसरी लहर जल्द ही आ सकती है। इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने भी कहा कि राज्य में घरों में रह रहे लोगों में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट की स्टडी के मुताबिक 35 फीसदी मरीज घरों के भीतर ही संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि होम क्वारंटीन तब ही हों, जब घर सभी सुविधाएं मौजूद हों। संक्रमण दर में भी इजाफा देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले कई दिनों बाद गुरुवार को 45 हजार से ज्यादा रिपोर्ट किए गए हैं। अहम बात यह है कि इसमें से 30,007 केस अकेले केरल से ही आए हैं यानी की कुल मामलों के करीब 68 प्रतिशत केस सिर्फ केरल से हैं। यहां संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है और अब यह बढ़ते हुए 19 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसका मतलब यह है कि केरल में जितने सैंपल की जांच की गई है, उसमें से 19 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि देश में ओवरऑल यह दर 2.58 प्रतिशत रिपोर्ट हुई है। दो दिनों से इसमें भी इजाफा हो रहा है। वहीं कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या घट गई है और मौतों की संख्या देश में बढ़ी है। केरल में स्थिति नहीं सुधरी तो... इस बारे में सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. जुगल किशोर कहते हैं कि अगर तीसरी वेव आती है, तो उसका ज्यादा गंभीर असर देखने को नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वैक्सीनेशन लगातार हो रही है और बड़ी संख्या में लोग संक्रमण की चपेट में भी आ गए हैं। ऐसे में दोनों ही स्थिति में एंटीबॉडीज हैं। बात अगर केरल की करें, तो केवल यही राज्य है, जहां केस बढ़ रहे हैं। यहां से तीसरी वेव की शुरुआत होगी, यह कहना मुश्किल है लेकिन अगर जल्द ही यहां स्थिति को कंट्रोल नहीं किया गया तो दूसरे राज्यों पर इसका असर जरूर पड़ सकता है। तीसरी लहर का आना जरूरी नहीं है, लेकिन कुछ लापरवाही या एंटीबॉडीज में कमी की वजह से यह आ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। केरल में कहां, कितने केस केरल सरकार के मुताबिक, एर्णाकुलम में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,872 नए मरीज सामने आए। इसके बाद कोझिकोड में 3,461, त्रिशूर में 3,157, मलप्पुरम में 2,985, कोल्लम में 2,619, पलक्कड़ में 2,261, तिरुवनंतपुरम में 1,996, कोट्टायम में 1,992, कन्नूर में 1,939, अलप्पुझा में 1,741,पठानमथिट्टा में 1,380, वायनाड में 1,161 और इडुक्की में कोरोना वायरस संक्रमण के 900 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,87,246 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से 27,425 लोग अस्पतालों में हैं। 'केरल सरकार की लापरवाही जिम्मेदार' इस बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और संसदीय मामलों के मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि केरल सरकार की लापरवाही राज्य में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में इजाफे की वजह है, जबकि राज्य सरकार का ध्यान मोपला विद्रोह की वर्षगांठ मनाने पर है। संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि, बढ़ती जांच संक्रमण दर (टीपीआर) और मृतकों की संख्या यह दिखाती है कि राज्य महामारी के बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। राज्य सरकार की लापरवाही इसकी वजह है। मोपला दंगों की वर्षगांठ मनाने की जगह कोविड-19 से निपटना प्राथमिकता होनी चाहिए। कांग्रेस विधायक रमेश चेन्नीथला ने भी कहा कि राज्य सरकार राज्य में महामारी को फैलने से रोकने में नाकाम रही है और उन्होंने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन से लोगों से माफी मांगने को कहा। केंद्रीय गृह सचिव ने केरल में कोविड स्थिति की समीक्षा की देश में कोविड -19 के नए मामलों में 68 प्रतिशत मामले केरल से आने के बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य में वायरस संक्रमण के बढ़ते ग्राफ पर काबू के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव ने कोविड -19 की स्थिति और दक्षिणी राज्य में वायरस के प्रसार पर काबू के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की और कई सुझाव दिए। जिस बैठक में भल्ला ने केरल की स्थिति का जायजा लिया, उसमें वायरस पर नियंत्रण की रणनीति और चिकित्सा संबंधी बुनियादी ढांचे पर भी चर्चा हुई। वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। (PTI इनपुट्स के साथ)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2XRM6aM
https://ift.tt/3gCJUdQ

No comments