देहरादून देश के हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड से लेकर केरल और पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात के हिस्सों तक भारी बार...

देहरादून देश के हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड से लेकर केरल और पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात के हिस्सों तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से पश्चिम और दक्षिण अरब सागर में तेज रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताते हुए तटीय इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश जारी है। वहीं केरल के कन्नूर, वायनाड, मलप्पुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, पलक्कड़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश में बालाघाट, छिंदवाड़ा, सागर, बैतूल, विदिशा, रीवा, होशंगाबाद में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार के हिस्सों से लेकर महराष्ट्र और गुजरात तक बारिश संभव है। वहीं हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर तेलंगाना और केरल तक बारिश का अलर्ट है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा में भी बारिश हो सकती है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DvBM8U
https://ift.tt/38qmUdI
No comments