जम्मू हाल ही में भारतीय सेना ने सीमा पार से आए जानवरों को लौटाकर दोस्ती और शांति कायम रखने के जज्बे की मिसाल पेश की। पाकिस्तान ने भी ब...
जम्मू हाल ही में भारतीय सेना ने सीमा पार से आए जानवरों को लौटाकर दोस्ती और शांति कायम रखने के जज्बे की मिसाल पेश की। पाकिस्तान ने भी बदले में वैसा ही किया। भारत ने एक गाय और बैल को वापस लौटाया, वहीं पाकिस्तान ने एक खच्चर को वापस भेजा। इसे दोनों देशों के रिश्तों के बीच सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। भारतीय सेना ने 8 अगस्त को पाक अधिकृत कश्मीर के बिजिलदर गांव से भटक कर भारत में आई गाय और एक बैल को चकोटी-उड़ी क्रॉसिंग पॉइंट पर पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया। ये मई के महीने में भारतीय सीमा में घुस आए थे। भारतीय सेना ने एक बयान जारी करके कहा, 'जानवरों को वापस भेजकर सेना ने दिखा दिया है कि वह एलओसी पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। सेना लगातार ऐसे प्रयास कर रही है और मानवतावदी मूल्यों का प्रदर्शन कर रही है।' पिछले पांच महीनों में भारतीय सेना ने युद्धविराम समझौते का पूरी तरह से पालन किया है। भारत के इस मानवतावादी कदम के जवाब में पाकिस्तान ने एक खच्चर भेजा है जो भटककर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गया था। इस कदम से उम्मीद बढ़ी है कि दोनों देशों और उनकी जनता के बीच रिश्ते बेहतरी की ओर बढ़ेंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AzRiym
https://ift.tt/3CBIdGU
No comments