रायपुर छत्तीसगढ़ कांग्रेस () में इन दिनों फिर से गुटबाजी साफ नजर आ रही है। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी में ...

रायपुर छत्तीसगढ़ कांग्रेस () में इन दिनों फिर से गुटबाजी साफ नजर आ रही है। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी में इन दिनों बिखराव की स्थिति नजर आ रही है, जिसकी तस्वीर सरगुजा जिले में देखने को मिली है। शनिवार को पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नवनिर्मित राजीव भवन का लोकार्पण किया जा रहा था। इस दौरान सरगुजा जिले से एक तस्वीर सामने आई, इसे देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति बनी हुई है। सरगुजा जिले में शनिवार को नवनिर्मित राजीव भवन का लोकार्पण किया जा रहा था, जिसमें वर्चुअल रूप से प्रदेश के प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जुड़े हुए थे। इस दौरान सरगुजा में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत नवनिर्मित राजीव भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फीता काटा। वहीं, कुछ देर बाद भवन पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने एक बार फिर उसी राजीव भवन का फीता काटा। यह पूरा मामला फीता काटने तक सीमित नहीं रहा है। एक ओर जहां स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के जिंदाबाद के नारे लग रहे थे, तो दूसरी ओर खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत के समर्थकों की तरफ से नारेबाजी की जा रही थी। नारेबाजी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अपने समर्थकों को समझा कर शांत कराया। वहीं, दोनों मंत्री पूरे कार्यक्रम में एक साथ बैठे दिखाई दिए, लेकिन दोनों के बीच ज्यादा बातचीत होती नहीं दिख रही थी। पूरे कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने मीडिया से मुखर होते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद से ही नवीन कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए नींव रखी जा चुकी थी, जिसे बनने में एक लंबा वक्त लग गया। दो बार अलग-अलग फीता काटने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि उन्होंने इस बात पर गौर नहीं किया। वहीं, नारेबाजी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यह अजीत जोगी के कार्यकाल के दौरान अक्सर देखा जाता रहा है। उसका नतीजा यह रहा कि कांग्रेस पार्टी को 15 साल सत्ता से दूर रहना पड़ा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3keuM7p
https://ift.tt/3jcZ2R3
No comments