मंडला एमपी के मंडला जिले में बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए डैम (Rain Water Storage Dam Cracks) का निर्माण किया गया था। डैम में क्रैक...

मंडला एमपी के मंडला जिले में बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए डैम (Rain Water Storage Dam Cracks) का निर्माण किया गया था। डैम में क्रैक आ गया है। इसके बाद अधिकारियों ने उसके आसपास रहने वाले लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। यह डैम घुघरी जनपद के बड़वानी गांव में स्थित है, जहां पानी को स्टोर किया जाता है। मंडला कलेक्टर हर्षिता सिंह ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि एक छोटा वाटर स्टोरेज डैम वहां पर है। हमें डैम में क्रैक की सूचना मिली थी। हमारी टीम रात में ही वहां पहुंच गई। कलेक्टर ने कहा कि मैंने भी सुबह जाकर डैम को देखा है। डैम के करीब दो पंचायत बड़वानी और पाटन हैं। अगर कुछ होता है तो 50 परिवार प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है। इनके जानवरों को भी वहां से शिफ्ट किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि बांध को किनारे तक भर दिया गया है, वैकल्पिक नहरें बनाकर पानी को डायवर्ट किया गया है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने भी रखरखाव का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब हम सुबह गए थे तो दरारों से कुछ रिसाव हुआ था, लेकिन वैकल्पिक चैनल बनाकर कुछ पानी निकाला गया। अब रिसाव को काफी हद तक बंद कर दिया गया है। जल संसाधन विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस बांध का निर्माण 2019 में संपन्न हो गया था। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी कई स्तरों पर कुछ सालों में इसकी जांच की गई है। इस बार पानी इस डैम में भर गया। इसके बाद यह स्थिति बनी है। छोटे बांध की क्षमता 2.38 मिलियन क्यूबिक मीटर है। भोपाल से भी जल संसाधन विभाग की टीम डैम की जांच के लिए जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2UGG4bY
https://ift.tt/3z3IZu6
No comments