पटना देश आज 75वां मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ...

पटना देश आज 75वां मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराएंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पटना के गांधी मैदान में सबकुछ चाक-चौबंद स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए पटना के गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। स्पेशल ब्रांच ने गांधी मैदान की सुरक्षा संभाल ली है। स्वतंत्रता दिवस के परेड की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को अंतिम परेड रिहर्सल भी की गई। समारोह में 13 टुकड़ियों की परेड और आठ विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी। इस बार परेड में हिस्सा लेने वाले बलों में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएमपी पुरुष, बीएमपी महिला, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, गृह रक्षा वाहिनी शहरी, गृह रक्षा वाहिनी ग्रामीण, स्वान दस्ता और फायर ब्रिगेड शामिल है। झांकियों में दिखेगा नीतीश सरकार का विजन झांकियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन दिखेगा। सामाजिक सुधार और बदलाव पर खास जोर है। दहेज प्रथा, मद्य निषेध, टीका एक्सप्रेस समेत कई आकर्षक झांकियां आज देखने को मिलेंगी। इनमें:-
- निबंधन उत्पाद और मद्य निषेध विभाग की झांकी मद्य निषेध पर होगी।
- महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग की झांकी बाल विवाह और दहेज कुप्रथा के विरुद्ध सामाजिक संवाद पर होगी।
- सहकारिता विभाग की झांकी हर थाली में बिहारी तरकारी पर आधारित होगी।
- उद्योग विभाग की झांकी बिहार में खादी पर आधारित होगी।
- पर्यटन निदेशालय की झांकी केशरिया स्तूप और लौरिया नंदनगढ़ पर होगी।
- बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगा बिहार पर होगा।
- राज्य स्वास्थ्य समिति की झांकी टीका एक्सप्रेस पर आधारित होगा।
- ग्रामीण विकास विभाग की झांकी जल-जीवन-हरियाली पर आधारित होगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Ujr2bZ
https://ift.tt/3g3GiBm
No comments