पुलवामा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकी मारे गए हैं। एक आतंकी की पहचान वकील शाह के र...

पुलवामा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकी मारे गए हैं। एक आतंकी की पहचान वकील शाह के रूप में हुई जिसने इसी साल जून महीने में बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या की थी। दो जून की देर रात त्राल इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपने मित्र के घर मिलने गए थे। पुलिस को आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य सामान मिला है। कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने खुद वकील शाह के मारे जाने की पुष्टि की है। आईजी विजय कुमार ने बताया, 'जैश आतंकी वकील शाह भी मारा गया जो बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या में शामिल था।' दो जून को बीजेपी नेता राकेश पंडिता रात को अपने पड़ोसी मुश्ताक अहमद के घर पर किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे। तभी आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी थी। पंडिता त्राल नगर पालिका के अध्यक्ष थे। खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार को नागबेरन त्राल, अवंतीपोरा के ऊपरी इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। इसके बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sD4AXL
https://ift.tt/3kejmRe
No comments