कोटा, अर्जुन अरविंद राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में लगातार 8 दिन हुई बारिश के विनाशकारी रूप ने वहां के लोगों को झकझोर दिया है। ऐसे में लोग...

कोटा, अर्जुन अरविंदराजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में लगातार 8 दिन हुई बारिश के विनाशकारी रूप ने वहां के लोगों को झकझोर दिया है। ऐसे में लोगों को ढांढस दिलाने के लिए लगातार यहां राजनेताओं- प्रशासनिक अधिकारियों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने भी रविवार को फिर एक बार अपने कोटा- बूंदी (Kota Bundi)संसदीय क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण किया है। बिरला ने सड़क मार्ग से भी पहुंच कर बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया। बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। वहीं राज्य व केंद्र सरकार से हर संभव मदद करवाने का भरोसा दिलाया। लोकसभा अध्यक्ष बिरला शनिवार से अपने गृह नगर कोटा में है। संसदीय क्षेत्र के लोगों से की मुलाकात रविवार को शक्ति नगर कैंप कार्यालय पर उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की। यहां के बाद बिरला ने कोटा जिला परिषद कार्यालय में कोटा व बूंदी जिलों के जिला स्तर के अधिकारियों के साथ पिछले 8 दिनों तक रहे बाढ़ के हालात की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को पीड़ित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। यहां के बाद स्पीकर बिरला कोटा शहर के उन इलाकों में पहुंचे जहां पर रविवार तक बारिश का पानी जमा था। लोगों से जानी उनकी समस्याएं उल्लेखनीय है कि लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने इलाकों में पहुंचकर लोगों की समस्या जानी। समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। बिरला यहां के बाद हेलीकॉप्टर में सवार होकर कोटा जिले के इटावा-सुल्तानपुर क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। बिरला सड़क मार्ग से इटावा उपखंड व सुल्तानपुर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांव में पहुंचे। बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की। उनके हुए नुकसान कि जल्द भरपाई करवाने का आश्वासन दिया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lK8GfB
https://ift.tt/3jwlpQa
No comments