मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मजदूर को भाड़ा न देने के चलते चलती बस से नीचे फेंक दिया गया। ये सब बुधवार को जिले के तुर्की थ...

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मजदूर को भाड़ा न देने के चलते चलती बस से नीचे फेंक दिया गया। ये सब बुधवार को जिले के तुर्की थाना इलाके में हुआ। मजदूर की बस के टायर के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गई। चलती बस से मजदूर को फेंका मंगलवार की शाम को एक दिहाड़ी मजदूर जो वाराणसी से लौट रहा था, उसे भाड़ा न देने के चलते कंडक्टर ने चलती बस से धक्का दे दिया। इसके बाद मजदूर बस के टायरों के नीचे आ गया और कुचलकर उसकी मौत हो गई। इस कांड के बाद बस कंडक्टर, चालक और बाकी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। दिहाड़ी मजदूर वाराणसी से आ रहा था और सीतामढ़ी जिले में घर जा रहा था। मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना इलाके का मामला घटना मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की पुलिस चौकी अंतर्गत गांव दरियापुर कफन के पास एनएच-77 पर हुई। हालांकि 24 घंटे बाद भी पुलिस को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की लिखित शिकायत नहीं मिली। तुर्की चौकी प्रभारी रामविनय कुमार ने बुधवार को कहा कि मृतक की पहचान महाराज दास (47) के रूप में हुई है। वो सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के सिंघचौरी गांव का रहने वाला था। महाराज के साथ सीतामढ़ी के कम से कम 12 और दिहाड़ी मजदूर वाराणसी से पटना होते हुए घर लौट रहे थे। दो एंगल पर पुलिस कर रही जांचतुर्की के थानेदार रामविनय कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की दो एंगल से जांच कर रही है। कंडक्टर ने उसे बस से धक्का दे दिया या फिर वह गलती से चलती बस से गिर गया और उसके पिछले पहियों के नीचे कुचल गया। फिलहाल बस को जब्त कर लिया गया है। मजदूर का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस बस कंडक्टर और ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AaxktF
https://ift.tt/2VrNb8v
No comments