Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Neemuch Tribal Beaten Update : आदिवासी युवक को 'तालिबानी' सजा, पांच गिरफ्तार, मृतक का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड

नीमच एमपी के नीमच जिले ( Update) में आदिवासी युवक को तालिबानी सजा दी गई। उसे पिकअप से बांधकर घसीटा गया है। इसमें युवक की मौत हो गई है। पु...

नीमच एमपी के नीमच जिले ( Update) में आदिवासी युवक को तालिबानी सजा दी गई। उसे पिकअप से बांधकर घसीटा गया है। इसमें युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर किया है। कुल आठ लोग आरोपी बनाए गए हैं। वहीं, आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर रही है। नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा (Neemuch SP Revealed New Things) ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए कहा है कि पीड़ित का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड था। दरअसल, घटना नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र की है। आरोपियों ने पहले तो युवक को बाइक से टक्कर मारी। फिर आदिवासी युवक कान्हा लाल भील को बाइक से बांधकर घसीटा गया है। घटना 26 अगस्त की है। वीडियो वायरल शनिवार को हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घटना को लेकर सियासत भी तेज है। वीडियो के आधार पर आठ आरोपियों को चिह्नित किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर बात करते हुए कहा कि आठ आरोपी चिह्नित किए गए हैं, इसमें पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। और लोगों की पहचान की जा रही है। वीडियो में गाड़ी नंबर देखकर हम लोग प्रत्यक्षदर्शियों की पहचान कर रहे हैं। अभी तक आठ की पहचान हो गई है, जिनकी भूमिका इस घटना में है। बढ़ सकते हैं आरोपी एसपी ने कहा कि अभी आठ लोगों से पूछताछ करेंगे। वीडियो में आरोपियों के चेहरे सीधे तौर पर दिख नहीं रहे हैं। हमलोग तकनीकी साक्ष्य को भी इकट्टठा कर रहे हैं। साथ ही यह पता कर रहे हैं कि कौन किसको कॉल कर बुलाया था। अगर वहां कोई खड़ा था या फिर आया था, तो वह भी उसमें संलिप्त माना जाएगा। ऐसे में आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है। हम जल्दबाजी में किसी को आरोपी नहीं बनाना चाहते हैं। पहले पूरी जांच करेंगे। प्रमुख रूप से आठ लोग इस घटना में शामिल हैं, जांच के दौरान भी यह बात सामने आई है। पीड़ित का है क्रिमिनल बैकग्राउंड नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि मृतक का भी पुराना क्रिमिनल रेकॉर्ड था। वह सुबह-सुबह रोड के बीच में खड़ा था और गाड़ियों को रुकवा रहा था। ऐसे में आरोपी को लगा कि यह चोरी या लूट के इरादे से खड़ा है। इसके बाद वहां पर मारपीट शुरू हो गई। आरोपी ने अपने गांव से अन्य लोगों को बुलाकर जो किया वह काफी निंदनीय है। इसके बाद घटनाक्रम आगे बढ़ा है। घटना है निंदनीय इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हैं। नवभारत टाइम्स.कॉम ने नीमच सांसद सुधीर गुप्ता से उनका पक्ष जानना चाहा। सांसद ने फोन पर पहले हमें बताया कि हमें अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, अपडेट होकर बताते हैं। थोड़ी देर बाद उन्होंने फोन कर बताया कि इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा के अनुसार इस पर सख्त कार्रवाई हुई है। सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि घटना निंदनीय है। वह पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं लगातार घटना को लेकर लोगों से संपर्क में हूं। आज और भी कार्रवाई होगी। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मानवता पर कलंकित ऐसी घटनाओं का दोहराव नहीं हो। कमलनाथ ने साधा निशाना पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि ये एमपी में क्या हो रहा है। अब नीमच जिले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आई है। मृतक को चोरी की शंका में बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयत से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का कोई डर नहीं है। सरकार नाम की चीज कहीं नजर नहीं आ रही है। ये है घटना वहीं, बताया जा रहा है कि कन्हैयालाल भील अपनी पत्नी को ढूंढने निकला था। वह रास्ते से गुजर रहे वाहनों से रोककर अपनी पत्नी के बारे में पूछ रहा था। साथ ही उसके दोनों हाथ में पत्थर थे। बाइक से सुबह दूध की टंकी लेकर जा रहे छीतर गुर्जर ने कान्हा को चोर समझा और बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया। इससे उसका दूध बह गया। पहले तो खुद ही कान्हा को पीटा और बाद में गांव वालों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिर गांव के लोगों ने उसे पिकअप से बांधकर घसीटा है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कान्हा का मौत हो गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sWf3hk
https://ift.tt/3ytZw9w

No comments