दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में तेज बारिश का दौर जारी है। सोमवार शाम 5 बजे तक 36 घंटे में 7 इंच तक बारिश हुई है। जिले के मोरेल बांध पर 7 ...

दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में तेज बारिश का दौर जारी है। सोमवार शाम 5 बजे तक 36 घंटे में 7 इंच तक बारिश हुई है। जिले के मोरेल बांध पर 7 इंच, नांगल राजावतान और दौसा में 5-5 इंच, लालसोट व रामगढ़ पचवारा में 4-4 इंच, सिकराय, बांदीकुई व राहुवास में 3-3 इंच, लवाण, रेडिया, महवा में 2-2 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं बारिश के बाद बांधों में भी पानी की आवक हुई है। जिले के सिन्डोली बांध में 4 फीट 10 इंच, झिलमिली बांध में 3 फीट 9 इंच पानी आया है। गेटोलाव बांध में 2 फीट 9 इंच, मोरेल बांध में 7 फीट 6 इंच, माधोसागर बांध में 5 फीट 6 इंच पानी की आवक हुई। जगरामपुरा बांध में 2 फीट, कोट 4 फीट, सिन्थोली 6 फीट 4 इंच और उपरेडा बांध में 1 फीट 6 इंच बारिश पानी की आवक हुई है। जोध्या में स्करी की दीवार गिरी बारिश के चलते जोध्या गांव में बनाया गया एनीकट पर भी चादर चल गई वहीं जोध्या गांव की सरकारी स्कूल की चारदीवारी भी बारिश के चलते गिर गई। सिंगवाड़ा अंडरपास में बही कारदौसा जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश से रेलवे के अंडरपासो में पानी भर गया है। रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने के चलते कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंगवाड़ा अंडरपास में एक कार बह गई। इस कार में 2 लोग सवार थे। कार सवार लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। इस दौरान ग्रामीणों ने मौके पर ट्रैक्टर मंगवाकर कार को पानी से बाहर निकाला। इसी तरह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के अंडरपास भोजवाड़ा में भी कार बुरी तरह फंस गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद कार को निकलवाया। पानी में डूबा शिव मंदिरदौसा जिले में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान एक तस्वीर देखने को मिली जहां शिव मंदिर पूरी तरह जलमग्न नजर आया। यह तस्वीर दोसा के समीपवर्ती गांव भीकली की है। जहां गांव के शिव मंदिर प्रांगण में पानी भर गया और यह पानी शिव पंचायत तक पहुंच गया। मंदिर के अंदर भी घुटनों तक पानी होने के चलते शिव पंचायत पूरी तरह पानी में डूब गई। सिर्फ केवल भगवान शिव का त्रिशूल ही पानी में दिखाई दे रहा था। सुबह ग्रामीण जब सावन के सोमवार की पूजा करने पहुंचे तो शिव पंचायत पूरी तरह जलमग्न नजर आई। ऐसे में लोगों ने पानी के अंदर हाथ डाल कर शिवलिंग को स्पर्श कर ही पूजा अर्चना की और धोक लगाई। तेज बहाव के साथ खारंडी नदी बहीदौसा जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। हालांकि अब जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के चलते महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत बने दौसा जिले में आने के निकट टूट गए हैं। दौसा जिले के बहरावंडा, आलूदा, सहित अनेक जगहों पर एनीकट टूटे है। इसके इलाहाबाद जिले के कारण डी नदी आज कई वर्षों बाद पूरे पाट के साथ बहती हुई नजर आई। इस दौरान खारण्डी नदी पुल के ऊपर होकर बहती हुई नजर आई। इधर भांडारेज के समीप सड़क से ऊपर होकर पानी गुजर रहा है जिसके चलते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और अपनी जान जोखिम में भी डाल रही है। भांडारेज में सड़क से ऊपर होकर गुजरे पानी के चलते वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। कलेक्टर, एसपी ने की आमजन से अपीलजिला कलेक्टर पीयूष समारिया और पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने लोगों से अपील की है। जिले में आगामी दो दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में लोग जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। जलभराव वाले स्थान से दूर रहे साथ ही जिन रास्तों में पानी भरा हुआ है उन रास्तों का उपयोग नहीं करें। खासतौर पर जिन अंडरपासो में पानी भरा हुआ है उन अंडरपासों में होकर नहीं गुजरे और सड़क से ऊपर होकर गुजर रहे पानी को क्रोस नहीं करें। क्योकि रपट जान लेवा बन सकती है। (रिपोर्ट- रेखा शर्मा)
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ykphtz
https://ift.tt/3ifkcgK
No comments