तिरुवनंतपुरम कोरोना वायरस संकट के बीच के संदिग्ध केस भी सामने आने लगे हैं। कोझिकोड में 12 साल के बच्चे की रविवार को मौत हो गई जिसमें निपा...

तिरुवनंतपुरम कोरोना वायरस संकट के बीच के संदिग्ध केस भी सामने आने लगे हैं। कोझिकोड में 12 साल के बच्चे की रविवार को मौत हो गई जिसमें निपाह वायरस के लक्षण पाए गए थे। उसे तीन सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच केंद्र ने तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की एक टीम केरल भेजी है। केंद्र के अनुसार, केरल के कोझीकोड जिले में 3 सितंबर को निपाह वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया था, जिसमें 12 वर्षीय एक बच्चे में इंसेफेलाइटिस और मायोकार्डिटिस के लक्षण पाए गए थे। लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया और आज सुबह उसकी मौत हो गई। कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग और दूसरे उपाय किए जा रहे हैं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, 'हमने स्थिति को संभालने के लिए टीमों का गठन किया है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अन्य उपाय हमने पहले ही शुरू कर दिए गए हैं। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है।' 2018 में आया था पहला केस दक्षिण भारत में निपाह वायरस बीमारी (एनआईवी) का पहला मामला केरल के कोझिकोड जिले में 19 मई 2018 को आया था। केरल में एक जून 2018 तक इस संक्रमण से 17 मौतें हुई थीं और 18 मामलों की पुष्टि हुई थी। निपाह वायरस के लक्षण -निपाह वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार रहता है और सिर में तेज दर्द की शिकायत होती है। -इस वायरस के संक्रमण के दौरान व्यक्ति के शरीर की मांसपेशियों में तेज खिंचाव और दर्द की समस्या होती है। यह दर्द इतना अधिक होता है, जो लगातार बेचैनी बनाए रखता है। -निपाह वायरस का संक्रमण होने व्यक्ति को बार-बार उल्टी आना, मितली आना और हर समय मन खराब बने रहने की समस्या होती है। -इन सब लक्षणों के साथ ही सांस लेने में दिक्कत होना, सीने में जकड़न का अहसास होना भी इस वायरस का लक्षण है। -निपाह से संक्रमित व्यक्ति में गंभीर निमोनिया के लक्षण भी देखे जाते हैं। निपाह वायरस का इलाज -कोरोना संक्रमण की तरह ही निपाह, इबोला जैसे वायरस का इलाज अभी तक खोजा नहीं जा सका है। हालांकि इस दिशा में वैज्ञानिकों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। -इस वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करने के लिए डॉक्टर्स इनके लक्षणों के दौरान बनने वाली स्थितियों के हिसाब से इलाज करते हैं। हालांकि इस वायरस से भी केवल वही लोग ठीक हो पाते हैं, जिनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BK3MUA
https://ift.tt/38JERnI
No comments