जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के बाद से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का अंदाज बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा है। ऐसा ...

Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव ने जिस तरह से पिछले दिनों अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ आवाज बुलंद की, उससे पार्टी में घमासान तेज होने की अटकलें लगने लगी थीं। हालांकि, जल्दी ही उन्होंने दिल्ली दौरे पर पिता लालू यादव से मुलाकात की और उसके बाद हसनपुर विधायक के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है।

जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के बाद से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का अंदाज बिल्कुल बदला-बदला नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे अपने ट्विटर अकाउंट से लगातार भागवद् गीता और महाभारत से जुड़े उपदेश ट्वीट कर रहे हैं। यही नहीं तेज प्रताप इन ट्वीट में अर्जुन और श्रीकृष्ण की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी बात रख रहे हैं। शनिवार देर रात भी हसनपुर विधायक ने एक और ट्वीट किया, जानिए उन्होंने इसमें क्या कहा?
फिर 'महाभारत ज्ञान'...आखिर किसे, क्या संदेश दे रहे हैं तेज प्रताप

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने ट्वीट में लिखा, 'अहंकार मानव का और मानव समाज का इतना बड़ा शत्रु है, जो सम्पूर्ण मानव जाति के कष्ट का कारण और अन्ततः विनाश का द्वार बनता है।' इस ट्वीट के साथ उन्होंने महाभारत के युद्ध में श्रीकृष्ण के गुस्से में रथ पहिया लिए हुए तस्वीर भी शेयर की है। तेज प्रताप यादव ने जिस तरह से शनिवार आधी रात के बाद ये ट्वीट किया उससे ऐसा लग रहा कि उनका मन अभी भी अशांत ही है।
अहंकार मानव का और मानव समाज का इतना बङा शत्रु है, जो सम्पुर्ण मानव जाति के कष्ट का कारण और अन्ततः विनाश का द्वार बन… https://t.co/ct5GOWnvHd
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) 1630790595000
बागी तेवर के बाद अब बदले तेवर में हसनपुर विधायक
जिस तरह से तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ आवाज बुलंद की, उससे पार्टी में घमासान तेज होने की अटकलें लगने लगी थीं। हालांकि, जल्दी ही तेज प्रताप ने दिल्ली दौरे पर पिता लालू यादव से मुलाकात की और उनके समझाने के बाद से हसनपुर विधायक के मिजाज में बदलाव आ गया। उन्होंने कोई सीधे तौर पर कोई टिप्पणी करने के बजाय ट्विटर के जरिए अपनी बात रखनी शुरू कर दी।
क्या अभी भी अशांत है तेज प्रताप का मन

3 सितंबर को तेज प्रताप यादव ने भागवद् गीता का उपदेश ट्वीट जिस में उन्होंने लिखा- 'फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।' इसे पढ़कर ऐसा लगा कि इस आरजेडी नेता ने बागी रवैया छोड़कर अब कर्म करने पर फोकस करने का फैसला लिया है। इसके अगले दिन तेज प्रताप ने ट्वीट में कहा- 'हे अर्जुन ! मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है।'
अपने 'अर्जुन' तेजस्वी को क्या संदेश देना चाहते हैं तेज प्रताप

इस ट्वीट के बाद ऐसा लगा जैसे तेज प्रताप यादव मन अभी भी काफी विचलित है। उनका ताजा ट्वीट जिस तरह से आधी रात के बाद किया उससे यही अटकलें लग रही हैं। माना ये भी जा रहा कि तेज प्रताप यादव एक प्रकार से अपरोक्ष तौर पर अपने 'अर्जुन' तेजस्वी यादव को ही लक्ष्य करके ये ट्वीट कर रहे हैं। दरअसल, तेज प्रताप कई मौकों पर अपने छोटे भाई को 'अर्जुन' और खुद को उनका सारथी 'कृष्ण' बताते रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2WWMAfB
https://ift.tt/3kT2fod
No comments