Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मेकअप आर्टिस्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, कहा- अकाउंट वापस चाहिए तो 14 हजार क्यूआर कोड पर भेजो

फरीदाबाद हरियाणा के फरीदाबाद में नामी मेकअप आर्टिस्ट रितु चावला के को हैक कर रुपये मांगे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके कई फॉलोअर्स ...

फरीदाबाद हरियाणा के फरीदाबाद में नामी मेकअप आर्टिस्ट रितु चावला के को हैक कर रुपये मांगे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके कई फॉलोअर्स के अकाउंट भी हैक कर लिए गए हैं। उनके हजारों में फॉलोअर्स हैं। उनसे पेज वापस करने के लिए पैसे की डिमांड की रही है। पीड़िता ने रुपये भी दे दिए, उसके बाद हैकर ने पेज का लॉगिन आईडी पासवर्ड वापस दिया, लेकिन कुछ घंटों बाद दोबारा हैक कर फिर से रकम मांगी जा रही है। जवाहर कॉलोनी निवासी रितु चावला ने बताया कि बीते बुधवार को उनका अकाउंट हैक हो गया था। उनके इस पर 23.4 हजार फॉलोअर्स हैं। हैकर ने उन्हें वॉट्सऐप किया कि अगर अकाउंट वापस चाहिए तो 14 हजार रुपये नीचे दिए हुए क्यूआर कोड पर भेजो। पीड़िता ने पहले इतने पैसे भेजने में असमर्थता जताई लेकिन बाद में उन्होंने 5000 रुपये भेज दिए। हैकर ने अकाउंट की नई लॉगिन आईडी-पासवर्ड पीड़िता को बता दिया। आईडी वापस मिलते ही पीड़िता ने उसके सारे सिक्यॉरिटी फीचर ऑन करके पासवर्ड बदल कर अपनी ईमेल आईडी तक चेंज कर दी। जिसके कुछ ही घंटे बाद हैकर फिर से उनकी आईडी हैक कर और पैसे की डिमांड करने लगा। पीड़िता ने इसके बाद पैसे न देनी की बात कही और शिकायत साइबर थाने में की। वह रोज साइबर थाने के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन पुलिस मुकदमा तक नहीं दर्ज कर रही है। पुलिस की तरफ से अकाउंट रिकवर कराने के लिए भी अभी तक कोई खास मदद नहीं करायी जा सकी है। फॉलोवर्स को भी मेसेज करके लिंक भेजा गया पीड़िता ने बताया कि उनकी आईडी से कई उनके फॉलोवर्स को भी मेसेज करके एक लिंक भेजा गया। लिंक पर जब लोगों ने क्लिक किया तो उनके अकाउंट भी हैक कर हैकर उनसे भी पैसे मांग रहा है। पीड़िता ने बताया कि कोई पुलिस के पास इस लिए जाना भी नहीं चाह रहा है क्योंकि पुलिस से कोई भी साइबर हैकिंग में मदद नहीं मिल सकी है। कुछ इस तरह रहें अलर्ट:1. सिक्योरिटी चेकअप का इस्तेमाल करें: यह एक नया फीचर है जिसे सिक्योरिटी चेकअप नाम दिया गया है। आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की स्थिति में काम आएगा। आप लॉगिन एक्टिविटी और प्रोफाइल इंफॉर्मेशन को रिव्यू कर सकते हैं। साथ ही जिनके साथ आपने लॉगिन इंफॉर्मेशन शेयर की है, उन्हें भी कंफर्म कर सकते हैं। साथ ही रिकवरी कॉन्टैक्ट डिटेल्स को भी अपडेट कर सकते हैं। 2. फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें: आप अपने अकाउंट में 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगा सकते हैं, जिसके चलते कोई भी आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा। कोई भी बिना ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) के ऐसा नहीं कर सकता है। यह ओटीपी आपको नार्मल मेसेज के जरिए मिलता है। वहीं, आने वाले दिनों में यह आपको वॉट्सऐप पर भी मिल सकता है। 3. लॉगिन रिक्वेस्ट को इनेबल करें: इसे इनेबल करने से आपको फायदा यह होगा कि जब भी कोई आपके अकाउंट में लॉगिन केरगा तो आपके पास लॉगिन रिक्वेस्ट आ जाएगी। ये अलर्ट आपको बताएंगे कि किस डिवाइस ने आपके अकाउंट को लॉग-इन करने का प्रयास किया और साथ ही उसकी लोकेशन कहां है। इन रिक्वेस्ट को आप अपने पहले से लॉगिन डिवाइस से 'एक्सेप्ट' या 'रिजेक्ट' कर सकते हैं। 4. लॉगिन एक्टिविटी चेक करें: इंस्टाग्राम आपको उन सभी डिवाइस लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन को देखने की परमिशन देता है जिनमें आपका अकाउंट लॉगिन है। आप सेटिंग्स में जाकर सिक्यॉरिटी पर क्लिक कर सकते हैं और फिर लॉगिन एक्टिविटी पर जा सकते हैं। अगर आपको कोई ऐसा लॉगिन दिखाई देता है जो आपने नहीं किया था, तो आप उस स्थान या डिवाइस से लॉग आउट कर सकते हैं। 5 अपना फोन नंबर और ईमेल अपडेट करें: अगर आपका अकाउंट हैक हो जाता है तो आपको अपने आपको वेरीफाई करना पड़ेगा और इसके लिए यह आपकी ईमेल आईडी या फोन नंबर पर आपसे संपर्क करेगा। इसलिए, आपको यह वेरिफाई करने की जरूरत है कि आपके डिवाइस से ईमेल और फोन नंबर लिंक हैं या नहीं। (जैसा कि साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया)


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/39POrWB
https://ift.tt/3kLDrQd

No comments