शिमोगा कर्नाटक के शिमोगा जिले में भद्रावती तालुक गांव है। इस गांव में 100 से ज्यादा आवारा कुत्तों को जहर मार दिया गया था। मारने के बाद कु...

शिमोगा कर्नाटक के शिमोगा जिले में भद्रावती तालुक गांव है। इस गांव में 100 से ज्यादा आवारा कुत्तों को जहर मार दिया गया था। मारने के बाद कुत्तों को दफना भी दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले के बाद अब हासन जिले के एक गांव में 150 बंदरों को मारने का मामला सामने आया है। इन दोनों घटनाओं के सामने आने के बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने इन्हें स्वतः संज्ञान में लिया है। कुत्तों के शवों को हटाया गया बेंगलुरु से लगभग 270 किलोमीटर दूर भद्रावती तालुक में कंबादालु-होसुर ग्राम पंचायत के रंगनाथपुरा में हुई। ग्रामीणों ने इलाके में कई कुत्तों के मरे होने की सूचना दी। मौके पर पुलिस और शिमोगा एनिमल रेस्क्यू क्लब के सदस्य पहुंचे। पशु चिकित्सकों और पुलिस की मदद से शवों को हटाया गया। पढ़ें: कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भद्रावती ग्रामीण पुलिस में जीपी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत में कहा गया कि कुछ कुत्तों को जहर देकर मारा गया तो कुछ को जिंदा दफनाया दिया गया। ग्राम पंचायत अधिकारियों पर आरोप शिमोगा के एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों ने कथित तौर पर कुत्तों को मार डाला और उन्हें दफना दिया। उन्होंने पुष्टि की है कि पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। संख्या के बारे में जानकारी होने से किया इनकार पशु चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम मौके का निरीक्षण कर रही है और जल्द ही विभाग को एक रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि मारे गए और दफनाए गए कुत्तों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3trii0l
https://ift.tt/3hi3Hzz
No comments