Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

NIT पटना के स्टूडेंट को कैंपस सलेक्शन में 30 लाख रुपये का पैकेज ऑफर, कंप्यूटर साइंस वालों की सबसे ज्यादा डिमांड

पटना देश के अलग-अलग हिस्सों के इंजीनियरिंग कॉलेजों से बिहार के छात्रों का मोटी सैलरी पैकेज पर कैंपस सलेक्शन होने की खबरें तो आम है, लेकिन...

पटना देश के अलग-अलग हिस्सों के इंजीनियरिंग कॉलेजों से बिहार के छात्रों का मोटी सैलरी पैकेज पर कैंपस सलेक्शन होने की खबरें तो आम है, लेकिन अब पटना के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में भी नए नवेले इंजीनियरों को भी स्टैंडर्ड सैलरी पैकेज का ऑफर मिल रहा है। पटना एनआईटी में इन दिनों इंजीनियरिंग के अलग-अलग विभागों के स्टूडेंट्स का कैंपस सलेक्शन चल रहा है। इस साल 34 कंपनियां NIT में कैंपस सलेक्शन करने आई हैं। इस साल अब तक कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को सबसे अच्छा 30 लाख रुपये का पैकेज कैंपस सलेक्शन में ऑफर किया गया है। NIT की ओर से बताया गया है कि इस साल कैंपस सलेक्शन के लिए विभिन्न ट्रेड के 550 स्टूडेंट्स ने रूचि दिखाई है। इसमें से 200 से ज्यादा युवाओं को विभिन्न कंपनियों की तरफ से ऑफर मिल चुका है। कंप्यूटर साइंस ट्रेड के स्टूडेंट्स की सबसे ज्यादा डिमांड में 34 कंपनियों कैंपस सलेक्शन के लिए पहुंची हैं। इनमें से ज्यादातर कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर कर रहे हैं। इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन के छात्रों की भी अच्छी डिमांड है। कॉलेज को उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर तक और भी कंपनियां कैंपस सलेक्शन के लिए आएंगी। बताया जा रहा है कि इस साल कंप्यूटर साइंस ट्रेड के एक स्टूडेंट को सबसे ज्यादा 30 लाख रुपये का पैकेज ऑफर हुआ है। यह पैकेज इंक्यूट कंपनी की ओर से आफर किया गया है। इस साल अब तक पेटीएम और एनालिस्टिक कंपनी ड्योलाइट ने एनआईटी पटना के 40-40 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर कर चुकी है। पेटीएम ने कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन के स्टूडेंट्स को 16-16 लाख रुपये तक के पैकेज ऑफर किए हैं। 2020 तक एनआइटी में सबसे अधिक कैंपस चयन एडोवी का होता था। यह कंपनी यहां के छात्र को 42 लाख रुपये तक का पैकेज दे चुकी है। इस साल अभी तक एडोवी कैंपस सलेक्शन के लिए NIT नहीं पहुंची है। स्टूडेंट्स और कॉलेज को उम्मीद है कि अगले एक महीने में एनआईटी पटना में करीब 10 और कंपनियां कैंपस सलेक्शन को आएंगी। NIT पटना में अब तक हुए कैंपस सलेक्शन की डिटेल बीटेक में कैंपस सलेक्शन कंप्यूटर साइंस : 156 स्टूडेंट्स इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन : 112 स्टूडेंट्स मैकेनिकल : 87 स्टूडेंट्स इलेक्ट्रानिक : 78 स्टूडेंट्स सिविल : 74 स्टूडेंट्स एमटेक मैकेनिकल : 46 स्टूडेंट्स सिविल : 44 स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस : 37 स्टूडेंट्स इलेक्ट्रानिक : 35 स्टूडेंट्स इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन : 26 स्टूडेंट्स


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hhgWjV
https://ift.tt/3l6Nwq3

No comments