जयपुर। राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के एक अधिकारी और एक महिला कांस्टेबल के अश्लील वायरल वीडियो पर विभागीय कार्रवाई हुई है। बुधवार को पुलि...

जयपुर। राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के एक अधिकारी और एक महिला कांस्टेबल के अश्लील वायरल वीडियो पर विभागीय कार्रवाई हुई है। बुधवार को पुलिस विभाग ने कथित नैतिक कदाचार मामले में दोनों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अजमेर के ब्यावर सीओ हीरालाल सैनी और जयपुर में तैनात एक महिला कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में महिला के पति ने भी शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ नैतिक कदाचार की एक शिकायत थी। जिस पर एक जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों को निलंबित कर दिया गया। वायरल वीडियो इसी साल जुलाई का बताया जा रहा है। कांस्टेबल के पति ने पुलिस का दी शिकायत में बताया है कि महिला ने 31 जुलाई 2021 को यह वीडियो अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाया है। निलंबित आपीएस अफसर पिछले तीन साल से ब्यावर सीओ पर पर तैनात है। वहीं निलंबित महिला कांस्टेबल जयपुर में तैनात है। वह अपने बेटे के साथ रह रही है। वायरल हुए अश्लील वीडियो में पुलिस अफसर और महिला कांस्टेबल के साथ उसका बेटा भी दिखाई दे रहा है। महिला के पति ने इसके चलते मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज करने की मांग की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2YFQsST
https://ift.tt/3yVX3VL
No comments