Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

टीकाकरण में बिहार ने बनाया नया रिकॉर्ड: एक दिन में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, जानिए सीएम नीतीश ने क्या कहा

पटना कोरोना के घटते मामलों () के बीच बिहार की नीतीश कुमार सरकार वैक्सीनेशन को तेजी आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। इसी के तहत मंगलवार को सूबे...

पटना कोरोना के घटते मामलों () के बीच बिहार की नीतीश कुमार सरकार वैक्सीनेशन को तेजी आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। इसी के तहत मंगलवार को सूबे में कोरोना टीकाकरण महा अभियान () चलाया गया। जिसमें एक ही दिन में 23.5 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई। प्रदेश में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में टीकाकरण से अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। सीएम नीतीश ने किया ये ट्वीटबिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार रात में ये ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'राज्य में '6 करोड़ 6 माह' टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून 2021 को की गई थी। इसके अंतर्गत जुलाई और अगस्त में कोविड वैक्सीन की 2 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। 31 अगस्त को चलाए गए टीकाकरण महा अभियान में 10 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र चालू कर रिकॉर्ड 22.5 लाख से भी अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। सभी को धन्यवाद।' एक दिन में रिकॉर्ड 23.5 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाते हुए एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 23.5 लाख से अधिक टीकाकरण हुए। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस कदम से राज्य सरकार को इस साल दिसंबर तक छह करोड़ लोगों को टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही वैक्सीनेशन कोविड -19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने में भी सहायक होगी। आगे भी इस तरह के अभियान चलाने की तैयारीअतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) प्रत्यय अमृत ने कहा कि त्योहारी सीजन से पहले अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण करने के लिए विभाग आने वाले दिनों में इस तरह के और अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता दो चीजें दर्शाती हैं- लोगों का जबरदस्त समर्थन और अच्छा टीम वर्क। जिलाधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं तक, सभी ने लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gPUaQ3
https://ift.tt/2V4lgLH

No comments