Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

42 तोला सोना, 22 लाख कैश, लग्जरी बंगला, कांच की दीवारें... 34 हजार वेतन वाले मैनेजर का ठाठ देख हिल गए लोकायुक्त के अफसर

आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के मेघनगर के मालतोड़ी गांव में लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की सुबह छापेमारी की थी। लोकायुक्त पुलिस की पूरी टीम आद...

आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के मेघनगर के मालतोड़ी गांव में लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की सुबह छापेमारी की थी। लोकायुक्त पुलिस की पूरी टीम आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था देवझिरी में पदस्थ मैनेजर के निवास स्थान मालटोड़ी सहित रतलाम, झाबुआ और मेघनगर में भी कार्रवाई की है। इस दौरान सोसायटी मैनेजर के पास से बेतहाशा संपत्ति मिली है। 25 साल की नौकरी के दौरान जितनी उसकी सैलरी नहीं है, उससे कई गुना संपत्ति का मालिक सोसाइटी मैनेजर भारत सिंह हाड़ा निकला है।

एमपी में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों की कोई कमी नहीं है। एमपी के झाबुआ जिले में सोसाइटी मैनेजर के ठिकानों पर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान उसके ठाठ देख लोकायुक्त के अफसर हिल गए। 34 हजार की सैलरी पाने वाले सोसाइटी मैनेजर के घर से 22 लाख रुपये कैश मिले हैं।


42 तोला सोना, 22 लाख कैश, लग्जरी बंगला, कांच की दीवारें... 34 हजार वेतन वाले मैनेजर का ठाठ देख हिल गए लोकायुक्त के अफसर

आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के मेघनगर के मालतोड़ी गांव में लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की सुबह छापेमारी की थी। लोकायुक्त पुलिस की पूरी टीम आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था देवझिरी में पदस्थ मैनेजर के निवास स्थान मालटोड़ी सहित रतलाम, झाबुआ और मेघनगर में भी कार्रवाई की है। इस दौरान सोसायटी मैनेजर के पास से बेतहाशा संपत्ति मिली है। 25 साल की नौकरी के दौरान जितनी उसकी सैलरी नहीं है, उससे कई गुना संपत्ति का मालिक सोसाइटी मैनेजर भारत सिंह हाड़ा निकला है।



22 लाख रुपये कैश मिला
22 लाख रुपये कैश मिला

सोसायटी मैनजेर भारत सिंह हाड़ा ने अकूत संपत्ति कमाई है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उसके घर से 22 लाख 76 हजार रुपये सिर्फ नगद मिले हैं। लोकायुक्त की टीम यह जांच करने में जुटी है कि इसके पास इतने पैसे कहां से आए हैं। साथ ही आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित देवझरी के मैनेजर भारत सिंह हाड़ा की विगत कई दिनों से संस्था के कार्यकलापों की और अनियमितताओं की जानकारी लोकायुक्त मिली रही थी। लोकायुक्त की टीम ने शुरुआती जांच में मामला सही पाया है। इसके बाद कोर्ट से वारंट लेकर सोसायटी मैनेजर के ठिकानों पर छापेमारी की है।



34-35 हजार है हाड़ा की सैलरी
34-35 हजार है हाड़ा की सैलरी

दरअसल, 25 साल की नौकरी के दौरान हाड़ा ने सैलरी से कई गुना अधिक संपत्ति कमाई है। 1997 में वह सोसाइटी में सेल्समैन के रूप में भर्ती हुआ था। लोकायुक्त टीम की जांच में यह बात सामने आई है कि वर्तमान में उसकी सैलरी 35 हजार रुपये के करीब है। उसके घोसलिया गांव के माकन में बाथ टब, महंगे फर्नीचर, झूमर, शानदार लाइटिंग और आलीशान बेडरूम मिले हैं।



छह मकान का मालिक है मैनेजर
छह मकान का मालिक है मैनेजर

लोकायुक्त की छापेमारी में मैनेजर की कई संपत्तियों के बारे में खुलासा हुआ है। उसके पास छह मकान और दो प्लॉट हैं। मालतोड़ी, मेघनगर, झाबुआ और रतलाम में आरोपी मैनेजर के मकान हैं। लोकायुक्त ने सुबह छह बजे इसके घर पर छापेमारी शुरू की थी। देर रात तक कार्रवाई चली है। इसकी अकूत संपत्ति को देखकर लोकायुक्त की टीम भी हिल गई थी।



42 तोला सोना और पांच किलो चांदी मिला
42 तोला सोना और पांच किलो चांदी मिला

सोसाइटी मैनेजर के घर से बड़े पैमाने पर जूलरी भी मिले हैं। इसके पास लोकायुक्त की टीम को 42 तोला सोना और पांच किलो चांदी के आभूषण मिले हैं। साथ में स्कॉर्पियो को भी टीम ने बरामद किया है। लोकायुक्त की कई टीम इसके ठिकानों की जांच कर रही थी। भारत सिंह हाड़ा के ऊपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।



घर में बाथ टब और जिम
घर में बाथ टब और जिम

भारत सिंह हाड़ा के घर को देख लोगों की आंखे चौंधिया जाती थी। कम सैलरी वाले मैनेजर के इस आलीशान घर को देखकर लोग रुकते जरूर थे। घर में कांच की दीवारें हैं। साथ ही लाखों रुपये खर्च कर अंदर का इंटीरियर किया गया है। इसके साथ ही फर्नीचर भी काफी महंगे लगाए गए हैं। लोकायुक्त की टीम को भी ये सारी चीजें देखकर यकीन करना मुश्किल हो रहा था। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने उसके कई कागजातों को जब्त की है।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Cqa6B3
https://ift.tt/3nFYJ3v

No comments