Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जाति पर आधारित जनगणना से संबंधित मामलों के अध्ययन के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है।

  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जाति पर आधारित जनगणना से संबंधित मामलों के अध्ययन के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में प...

 





कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जाति पर आधारित जनगणना से संबंधित मामलों के अध्ययन के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में पीएल पुनिया, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी, मोहन प्रकाश, आरपीएन सिंह और कुलदीप बिश्नोई को भी शामिल किया गया है पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया कि पूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।



गौरतलब है कि  कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र के दौरान जाति आधारित जनगणना की मांग का समर्थन किया था। पार्टी ने कहा था कि आरक्षण के लिए तय 50 फीसद की सीमा को आगे और बढ़ाने पर विचार किया जाना चाहिए। कांग्रेस ने सरकार से यह भी पूछा था कि वह जाति आधारित जनगणना से भाग क्यों रही है। 


पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्यसभा में कहा था कि जाति आधारित जनगणना की जरूरत है क्योंकि कई राज्यों में पिछड़े वर्गों के लिए कोटा निर्धारित सीमा से ज्‍यादा हो गया है।


बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अहम राष्ट्रीय मुद्दों पर निरंतर राजनीतिक आंदोलनों का सिलसिला जारी रखने के मकसद से एक नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। 

No comments