Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार, बंगाल, यूपी के बाद राजस्थान पर औवेसी की नजर, कितना दम दिखा पाएगी AIMIM

जयपुर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी () शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुं...

जयपुरऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी () शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे थे। बताया जा रहा कि वो यहां निजी दौरे पर आए थे। सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद (Hyderabad) से लोकसभा सदस्य (Lok Sabha member) अपनी पार्टी के नेताओं के साथ जयपुर (Jaipur) आए थे। पार्टी के नेता अजमेर दरगाह गए तो ओवैसी कुछ घंटों के लिए जयपुर ही रुके रहे। फिर शाम को ये सब हैदराबाद लौट गए। केजरीवाल भी जयपुर में बीते दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल () भी राजधानी जयपुर में हैं। हालांकि, बताया जा रहा कि केजरीवाल अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए जयपुर के विपश्यना केंद्र (Vipassana Kendra jaipur ) में हैं। लेकिन दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि केजरीवाल की ओर से भी अपनी पार्टी का राजस्थान में विश्लेषण किया जा रहा है। निगम और बंगाल चुनाव के बाद से औवेसी की राजस्थान में मांगसाल 2020 के अंत से ही कांग्रेस-बीजेपी के दबदबे वाले राजस्थान में औवेसी की एंट्री को लेकर अटकलें तेज है। बंगाल चुनाव के बाद से ही इस सियासी गणित को हवा मिल रही है, जिसमें राजस्थान में हुए नगर निगम चुनाव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की चल रही अंदरूनी कलह और निगम चुनाव के बाद मुस्लिम वोटर्स का लगातार कांग्रेस से मोह भंग होता जा रहा है। इसके बाद से लगातार कई मुस्लिम नेताओं की ओर से मांग की जा रही कि राजस्थान में भी ओवैसी की पार्टी 'एआईएमआईएम' को मजबूत बनाया जाए। सोशल मीडिया पर तो ' एआईएमआईएम राजस्थान इंडिया' के नाम से विभिन्न ग्रुप दिखाई दे रहे हैं, जिनमें लगातार फॉलोअर्स की संख्या बढ़ रही है। बिहार चुनाव के बाद से औवेसी पार्टी के विस्तार में हैं जुटे बंगाल चुनाव से पहले बिहार चुनाव में औवेसी की पार्टी के मजबूत होने और पांच सीटों पर कब्जा जमाने के बाद यह खबर भी मिल रही है कि AIMIM चीफ अब अपनी पार्टी को सिर्फ हैदराबाद तक सीमित नहीं रखना चाहते। इसी क्रम में राजस्थान की उनकी यात्रा को भी देखा जा रहा है। क्यों बढ़ रही राजस्थान में कांग्रेस से नाराजगीदरअसल, तीन बड़े शहर जयपुर, जोधपुरऔर कोटा में साल 2020 नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली थी। कांग्रेस ने छह में से चार निगमों पर कब्जा जमाकर अपने मेयर स्थापित किए थे। राजधानी जयपुर की बात करें, तो नगर निगम चुनावों में कांग्रेस को जीत दिलाने में सबसे बड़ा श्रेय मुस्लिम वोटर्स और प्रत्याशियों का था। जयपुर हैरिटेज में 21 कांग्रेस और 8 निर्दलीय सहित 29 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की गई थी। लिहाजा मुस्लिम संगठनों की ओर से मांग की जा रही थी कि जयपुर हैरिटेज में मुस्लिम मेयर बनाया जाए, लेकिन प्रदर्शन और लगातार मांग के बावजूद भी कांग्रेस ने किसी भी निगम में मुस्लिम मेयर को जगह नहीं मिली। यही वजह है कि मुस्लिमों का एक बड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन से नाराज हो गया है। यही धड़ा ओवैसी की पार्टी को एआईएमआईएम को राजस्थान में लाना चाहता है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3h4hn11
https://ift.tt/2YunuFx

No comments