मथुरा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर प्रदर्शन के नाम पर हुड़दंग करने का आरो...

मथुराबीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर प्रदर्शन के नाम पर हुड़दंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शनकारी किसानों का देश के अधिकांश किसानों पर कोई प्रभाव नहीं है। सिंह ने आरोप लगाया, ‘वे लोग किसान नहीं हैं। वे हुड़दंगी हैं। प्रदर्शन के नाम पर केवल कुछ लोग बैठे हैं, जिनका आम किसानों पर कोई प्रभाव नहीं है। वे देश के 85 प्रतिशत छोटे किसानों के विरोधी हैं। उनके हितों पर कुठाराघात करने वाले हैं।’ यूपी से राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह रविवार को मथुरा में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आए थे। सिंह ने दावा किया, ‘सच्चाई तो यह है कि देश के 99.99 फीसदी किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। वे जानते हैं कि मोदी ही उनका भला कर सकते हैं। वे उनके खातों में पैसे डलवा रहे हैं व नीम कोटेड यूरिया दे रहे हैं।’ असम और बंगाल में नहीं मिली किसान नेताओं को कामयाबी बीजेपी नेता ने मथुरा से सटे राजस्थान के भरतपुर में जिला पंचायत चुनाव परिणाम की चर्चा भी की। उन्होंने कहा, ‘अगर किसान आंदोलन का थोड़ा सा भी प्रभाव होता तो बीजेपी भरतपुर के जिला पंचायत चुनावों में ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश सीटें कैसे जीत जाती।’ उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BL6PvK
https://ift.tt/3zTNjg8
No comments