मुजफ्फनगर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में रविवार को किसानों ने महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में आयोजित ...

मुजफ्फनगर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में रविवार को किसानों ने महापंचायत कर शक्ति प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में आयोजित इस महापंचायत में 15 राज्यों से हजारों किसान आए। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया कि वह आगामी यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ कंपेन चलाएगी। इस पर, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा है कि अगर किसान मोर्चा राजनीति में आना चाहता है तो बीजेपी उनका स्वागत करेगी। मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान ने कहा कि किसानों के आंदोलन ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। हर किसी को राजनीति करने का अधिकार है। अगर संयुक्त किसान मोर्चा राजनीति में आना चाहता है तो हम उनका स्वागत करेंगे। बाहरी राज्यों से आए लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में सिख और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया। इस पर केंद्रीय मंत्री बालियान ने कहा कि महापंचायत के आयोजनकर्ता जिम्मेदार लोग हैं। महापंचायत का माहौल शांतिपूर्ण रहे, ऐसा होना चाहिए था। हालांकि, बाहर से आए कई लोगों ने यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। मुझे विश्वास है कि आयोजनकर्ता इस बात का ध्यान रखेंगे। बीजेपी को सत्ता से हटाने की भरी हुंकार गौरतलब है कि दिनभर चली इस महापंचायत में राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर सहित नेताओं ने किसानों को संबोधित किया। हजारों की संख्या में सुरक्षाबल जीआईसी ग्राउंड के भीतर और बाहर तैनात रहे। केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जुटे किसानों ने बीजेपी को सत्ता से हटाने की हुंकार भरी। केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच अब तक 10 राउंड की वार्ता हो चुकी है लेकिन अब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकल सका है। अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के लगे नारे महापंचायत में हिस्सा लेने राकेश टिकैत मेरठ से पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान मंच से टिकैत ने अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगवाए। टिकैत ने कहा, 'अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे पहले भी लगते थे और आगे भी लगेंगे। ये लोग बांटने का काम कर रहे हैं। हमें इन्हें रोकना है। हम यूपी की जमीन को दंगा करवाने वालों का नहीं होने देंगे।' 'जरूरत पड़ने पर जान भी दे देंगे' राकेश टिकैत ने कहा, 'हम संकल्प लेते हैं कि वहां (दिल्ली की सीमाओं पर) धरना स्थल नहीं छोड़ेंगे, भले ही वहां हमारी कब्र क्यों न बन जाए। जरूरत पड़ने पर हम अपनी जान भी दे देंगे लेकिन जब तक विजयी नहीं होंगे, धरनास्थल नहीं छोड़ेंगे।' आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं' बीकेयू प्रवक्ता ने कहा, 'किसान आंदोलन तब तक चलेगा जब तक भारत सरकार चलवाएगी। जब तक वे बात नहीं मानेंगे आंदोलन चलता रहेगा। जब सरकार बातचीत करेगी तो हम करेंगे। देश में आजादी की लड़ाई 90 साल तक चली, यह आंदोलन कितने साल चलेगा हमें तो जानकारी नहीं है।' मोदी सरकार की मॉनेटाइजेशन नीति पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा, 'अब यह मिशन यूपी नहीं अब मिशन भारत है। हमें भारत के संविधान को बचाना है। मोदी सरकार और योगी सरकार बिजली, एयरपोर्ट सब कुछ बेचने की तैयारी कर रहे हैं।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/38FQmMK
https://ift.tt/3BHmXhK
No comments