कोलकाता पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नामांकन दाखिल करेंगी। 30 सितंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए तृणमूल का...

कोलकातापश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नामांकन दाखिल करेंगी। 30 सितंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी को उम्मीदवार घोषित किया था। ममता बनर्जी के लिए यह चुनाव बेहद अहम है क्योंकि सीएम बने रहने के लिए विधानसभा का सदस्य होना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से ममता का मुकाबला कौन करेगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है। सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी करीब साढ़े 12 बजे अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी। ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव हार गई थीं। इसके बाद उनके विश्वसनीय सोबनदेव चट्टोपाध्याय ने भवानीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया था ताकि ममता बनर्जी यहां से चुनाव लड़ सके। चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, भवानीपुर सीट समेत बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 3 अक्टूबर को होगी। ममता के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल लड़ेंगी चुनाव! आगामी उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला कौन करेगा, इस पर सस्पेंस जल्द खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए वकील प्रियंका टिबरेवाल के नाम की घोषणा कर सकती है। टिबरेवाल बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रह चुकी हैं। वह अगस्त 2014 में बीजेपी में शामिल हुई थीं। 2015 में, उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में वॉर्ड संख्या 58 (एंटली) से कोलकाता नगर परिषद का चुनाव लड़ा, लेकिन टीएमसी के स्वपन समदार से हार गई थीं। विधानसभा चुनाव हार गई थीं प्रियंका बीजेपी में अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान, प्रियंका ने कई महत्वपूर्ण कार्यों को संभाला और अगस्त 2020 में, उन्हें पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) का उपाध्यक्ष बनाया गया। इस साल उन्होंने एंटली से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन टीएमसी के स्वर्ण कमल साहा से 58,257 मतों के अंतर से हार गईं। टिबरेवाल ने कहा कि पार्टी ने मुझसे सलाह ली है और मेरी राय पूछी है कि मैं भवानीपुर से चुनाव लड़ना चाहती हूं या नहीं। कई नाम हैं और मुझे अभी पता नहीं है कि उम्मीदवार कौन होगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3E4CQk7
https://ift.tt/3tqWfqM
No comments