रायपुर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई () है। आर...

रायपुर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या मामले में कोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई () है। आरोपी को पिछले साल अगस्त महीने में पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, जब उसे छोटी बच्ची के साथ रेप किया था। रेप के बाद आरोपी ने बच्ची का गला घोंट दिया था और उसके शव को अपने घर की खाट के नीचे धकेल दिया था। आरोपी ने बाद में बच्ची के माता-पिता के साथ मिलकर उसके शव की तलाश की थी। सोमवार को पॉक्सो कोर्ट के जज शैलेश शर्मा ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। 120 पन्नों के फैसले में जज शैलेश शर्मा ने कहा कि जब एक बच्चे के साथ रेप होता है तो उसकी आत्मा की हत्या कर दी जाती है और जब उसे शारीरिक रूप से मार दिया जाता है, तो यह उसका शरीर होता है। बच्ची के साथ रेप पिछले साल गणेश उत्सव के दौरान हुई थी और फैसला इस साल उसी समारोह के दौरान आया है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सरकारी अभियोजक परवेज अख्तर ने कहा कि यह पहली बार है कि राजनांदगांव की एक पॉक्सो अदालत में रेप के आरोपी को मौत की सजा दी गई है। वकील ने कहा कि हमने आरोपी शेखर कोरम के डीएनए सैंपल की जांच की मांग की थी, जिसका मिलान और सत्यापन किया गया है। पिछले साल हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने 23 अगस्त 2020 को इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था। इसके बाद 24 वर्षीय शेखर कोरम को साढ़े तीन साल की बच्ची के अपहरण, रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बच्ची का शव आरोपी के घर में खून से लथपथ और नंगा मिला था। बाहर खेलते वक्त लापता हो गई थी बच्ची वहीं, घर के बाहर खेलते वक्त साढ़े तीन साल की बच्ची लापता हुई थी। इसके बाद कांकेतारा गांव में रहने वाले उसके माता-पिता बेतरतीब तरीके से बच्ची को ढूंढ रहे थे। अनहोनी के डर से बच्ची के माता-पिता ने अपने साथ उसे ढूंढने के लिए गांव के लोगों को इकट्ठा कर लिया था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी भी उनके साथ हो लिया था और लड़की की तलाश कर रहा था। वहीं, घटना के बारे में जब पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस टीम ने हर घर की तलाशी ली थी। इस दौरान आरोपी को एक दोस्त के घर छुपा पाया गया था और इसकी भूमिका संदिग्ध लग रही थी। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने बताया था कि बच्ची को आखिरी बार आरोपी शेखर कोरम के साथ देखा गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया था। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो गई थी। राजनांदगांव एसपी डी श्रवण ने तब कहा था कि उसने जो किया है वह क्रूरता से परे है। शेखर नशे की हालत में था और उसने छोटी लड़की के साथ इतने अमानवीय तरीके से रेप किया था कि अत्याधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई। कोरम के घर की तलाशी के दौरान नग्न हालत में लड़की खाट के नीचे मिली थी। शायद आरोपी ने मृतक को ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाई थी। आरोपी अपने घर में अकेला रहता था क्योंकि शराब पीने की वजह से उसकी पत्नी छोड़कर चली गई थी। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि पीड़िता ने चिल्लाने की कोशिश की तो उसने कपड़े से उसका मुंह बंद कर दिया। शेखर कोरम बेरोजगार था और गिरफ्तार होने से पहले वह नशे की हालत में ही मिलता था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3z78gD2
https://ift.tt/3nriCeJ
No comments