अहमदाबाद गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश के चलते हुई घटनाओं में तीन की मौत हो गई। राजकोट और जामनगर में नदियां उफान पर आ गई हैं...

अहमदाबाद गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश के चलते हुई घटनाओं में तीन की मौत हो गई। राजकोट और जामनगर में नदियां उफान पर आ गई हैं, निचले इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने राजकोट में मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया। जामनगर और राजकोट में लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद ली गई। राजकोट नगर आयुक्त ने बताया, 'पिछले 24 घंटे में 13 इंच बारिश हुई। मंगलवार के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी है। 1,400 लोगों को शेल्टर होम में भेजा गया है जबकि 300 से अधिक लोगों को बचाया गया है। बारिश का पानी घट रहा है।' 10 घंटे तक बारिश ने किया लबालब राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के अधिकारियों ने बताया कि राजकोट के लोधिका तालुका में सोमवार को सुबह छह बजे से 10 घंटे की अवधि में 435 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि जूनागढ़ की विसावदर तालुका में 364 मिलीमीटर, जामनगर के कलावाड़ में 348 मिलीमीटर, राजकोट तालुका में 305 मिलीमीटर और राजकोट के धोराजी में 202 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजकोट में एक, जामनगर में दो की मौत अधिकारियों ने बताया कि राजकोट के कलावाड़ और जामनगर जिले के जाम जोधपुर में कार बह जाने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई। राजकोट के नगर आयुक्त ने जनहानि से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कई टीम को राजकोट, जूनागढ़ और जामनगर भेजा गया है। 50 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया बचाव एवं राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया। जिला प्रशासन के मुताबिक, जामनगर और राजकोट में लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को की मदद ली गई। जामनगर के विभिन्न गांवों से वायुसेना के हेलिकॉप्टरों द्वारा 50 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। वहीं, राजकोट के तीन अलग-अलग गांवों से 22 अन्य लोगों को निकाला गया। जामनगर, अमरेली और पोरबंदर छह राज्य राजमार्ग और विभिन्न जिलों में 58 गांव की सड़कें इसी तरह प्रभावित हुईं। एसईओसी के एक अधिकारी ने बताया कि जामनगर और कलावाड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा बाढ़ के कारण अवरुद्ध हो गया जबकि जामनगर, अमरेली और पोरबंदर छह राज्य राजमार्ग और विभिन्न जिलों में 58 गांव की सड़कें इसी तरह प्रभावित हुईं। ट्रैक बहे, ट्रेनें डायवर्ड पानी के तेज बहाव के कारण अलीवाबादा और जामवंतली सेक्शन के बीच का ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। हापा-राजकोट खंड में भारी बारिश ने छह स्थानों पर रेल पटरियों को बहा दिया, जिससे क्षेत्र से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद्द, रद्द या डायवर्ट किया गया। अधिकारियों ने कहा कि छह स्थानों पर 200 मीटर का ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है। नए सीएम ने की बैठक गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति की समीक्षा की और वर्षा प्रभावित जामनगर जिले में फंसे लोगों को वायु मार्ग से सुरक्षित स्थान पहुंचाने का निर्देश दिया। डीएम ने पटेल ने जामनगर के जिला कलेक्टर से फोन पर बात की और एनडीआरएफ की मदद से राहत एवं बचाव अभियान को तेज करने तथा फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए कहा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hxm6IG
https://ift.tt/3nvWJL6
No comments