फरयाल रूमी, TNN बिहार के कई छात्र दूसरे महानगरों में पढ़ाई के लिए नामांकन कराना चाहते हैं। मगर हाई कटऑफ ने परेशानी बढ़ा दी है। 95% से ज्य...

फरयाल रूमी, TNN बिहार के कई छात्र दूसरे महानगरों में पढ़ाई के लिए नामांकन कराना चाहते हैं। मगर हाई कटऑफ ने परेशानी बढ़ा दी है। 95% से ज्यादा मार्क्स लाने के बावजूद एडमिशन का पंगा बना हुआ है। मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में उच्च शिक्षा हासिल करने की चाहत रखनेवालों के लिए मुश्किल जरूर है। हाई कटऑफ से टेंशन में स्टूडेंट्स करोना महामारी की वजह से इसबार बोर्ड ने परीक्षा नहीं ली। स्कूल लेवल पर ही सबकुछ किया गया। स्टूडेंट्स को बंपर नंबर आए। इसका नतीजा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कई कॉलेजों में कटऑफ बढ़कर 99.5% हो गया है। डीयू के कॉलेज में एडमिशन की चाहत रखनेवाली नव्या ओझा ने कहा कि 'उन्होंने आर्ट्स स्ट्रीम में 98.4% स्कोर किया है। सेंट स्टीफंस कॉलेज (एसएससी) में अर्थशास्त्र के लिए कटऑफ 99.5% थी। उम्मीद है कि हिंदू कॉलेज में एसएससी की तुलना में कम कटऑफ होगा। दोनों ही नामचीन कॉलेज हैं और मुझे उनमें से किसी एक में प्रवेश मिलने की उम्मीद है। इस बार कड़ा मुकाबला है। क्योंकि बारहवीं में 95% से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में बहुत अधिक है।' 70 हजार छात्रों को 95% से अधिक नंबर पटना के नॉट्रेडेम अकादमी से 96.8% अंक हासिल कर बारहवीं कक्षा पास करने वाली सौम्या ने कहा कि 'उन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम के लिए आवेदन किया है। कटऑफ का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। इस बार सीबीएसई के 70 हजार से अधिक छात्रों ने 95% से अधिक नंबर हासिल किए हैं। इसलिए प्रतिष्ठित डीयू के कॉलेजों में प्रवेश पाना कठिन हो गया है।' बारहवीं में 98 फीसदी अंक हासिल करनेवाले अर्पित राज ने कहा कि 'मैं जानता हूं कि जहां तक डीयू के कॉलेजों में प्रवेश पाने की बात है, इस बार मेधावी छात्रों के लिए प्रतियोगिता कठिन है। मेरे पास कटऑफ लिस्ट का इंतजार करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।' 95.4% अंक हासिल करने वाली बारहवीं की छात्रा अंजलि ठाकुर ने कहा कि 'अगर परीक्षाएं होतीं, तो छात्रों का निष्पक्ष मूल्यांकन होता। मैंने सेंट जेवियर्स कॉलेज दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के एक अन्य कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन किया है।' परीक्षा प्रणाली पर उठ रहे सवाल एक अनुमान के मुताबिक 2020 में बिहार के 16,704 स्टूडेंट्स जबकि 2021 में 21,151 छात्र-छात्राओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है। इस बीच राज्य के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार बारहवीं में इतने छात्रों के हाई नंबर हासिल करने से खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि '2021 में 99.4% छात्रों ने सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा पास की है। उनमें से 70 हजार ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए। जो 2019 में केवल 17 हजार और 2020 में 38 हजार थे। यह परीक्षा प्रणाली को फिर से जांच करने का समय है।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3C9iDYR
https://ift.tt/3hwYsw9
No comments