जयपुर बीजेपी के एक विधायक ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि टोंक के मालपुरा कस्बे में मु...

जयपुरबीजेपी के एक विधायक ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि टोंक के मालपुरा कस्बे में मुसलमानों के ऊंची कीमत पर संपत्तियां खरीदे जाने के बाद हिन्दुओं को क्षेत्र से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने इसे 'भूमि जिहाद' का मामला बताया। बीजेपी विधायक का दावा- मुसलमान हिंदुओं को धमका रहे हैंमालपुरा से विधायक कन्हैया लाल ने दावा किया कि ऊंची कीमतों पर संपत्तियां खरीदने के बाद मुसलमान हिन्दुओं को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दू परिवारों में डर और असुरक्षा की भावना है, जिसके कारण उनमें से 600 से 800 पलायन कर चुके हैं। स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए विधायक ने कहा कि इसके लिए कड़ा कानून बनाने की जरुरत है। जिससे हिन्दू और जैन समुदाय के लोगों को असुरक्षा की भावना के कारण अपने क्षेत्र से भागना नहीं पड़े। कन्हैया लाल ने कहा- मालपुरा संवेदनशील शहर कन्हैया लाल ने कहा कि मालपुरा संवेदनशील शहर है, जहां 1950 से अभी तक साम्प्रदायिक दंगों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने नया मिशन शुरू किया है। विधायक ने आरोप लगाया कि वे ऊंची कीमतों पर जमीन खरीदते हैं और हिन्दू परिवारों को धमकी देते हैं। पहले भी बीजेपी ने उठाया था ये मामला पहले भी बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राजस्थान के टोंक जिले में साम्प्रदायिक समस्याओं के कारण उत्पन्न असुरक्षा के कारण सैकड़ों हिन्दू परिवारों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है। बीजेपी की राजस्थान काई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि मालपुरा के लोगों ने इस समस्या को सबके सामने लाने के लिए अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lDvFqX
https://ift.tt/3tUdBwj
No comments