Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

देखें- बंदर ने वकील से छीना रुपयों से भरा बैग और लोगों पर कर दी नोटों की बारिश

बरेली अगर आसमान से नोटों की अचानक बरसात होने लगे तो आप खुश होंगे। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ। यहां एक बंदर ने वकील से 2 लाख...

बरेली अगर आसमान से नोटों की अचानक बरसात होने लगे तो आप खुश होंगे। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ। यहां एक बंदर ने वकील से 2 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया और बैग से रुपये निकालकर लोगों के ऊपर लुटाने लगा। इस दौरान उसने लगभग एक लाख रुपये लुटा दिए। वकील परेशान रहे और बंदर से अपना बैग वापस मांगता रहे। वकील विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वह रामपुर के शाहाबाद कस्बे में जमीन की रजिस्ट्री के लिए स्टांप पेपर खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बंदर ने उनका बैग छीन लिया। लोग कर रहे थे हूटिंग, बजा रहे थे सीटी यहां एक अलग तरह का माहौल था, एक वकील ऊंचे पेड़ पर चढ़े बंदर के सामने पैरवी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बैग में दो लाख रुपये थे। बंदर ने उनसे रुपयों भरा बैग छीन लिया। वहां भीड़ एकत्र हो गई। लोग हूटिंग करने लगे और तालियां बजाने लगे। बंदर ने एक लाख रुपये उड़ा दिए। भीड़ लूटने लगी रुपये वहां जुटी भीड़ रुपये बटोरने में लग गई। वकील भीड़ के सामने गिड़गिड़ाने लगे कि जो रुपये वे रख रहे हैं, वह उनके हैं और उन्हें दे दें। काफी समझाने के बाद लोगों ने रुपये इकट्ठे करके विनोद शर्मा को दिए। 30 मिनट तक चला ड्रामा लगभग 30 मिनट से अधिक तक यह हाई-ड्रामा चला। वकील को 95,000 रुपये ही वापस मिल पाए। बाकी के 5,000 रुपये किसी ने रख लिए। बंदर के रुपये लुटाने वाला वीडियो कुछ लोगों ने शूट किया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। अक्टूबर 2019 में, इसी तरह की एक घटना बदायूं जिले से सामने आई थी जहां दो बंदरों ने एक महिला से बैग छीन लिया और लोगों पर पैसे बरसाए थे। 50-50 हजार के दो बंडल लुटाए विनोद शर्मा ने कहा, 'मुझे अपने जीवन का झटका तब लगा जब बंदर ने मेरा बैग छीन लिया और नीम के पेड़ पर चढ़ गया। बैग में 2 लाख रुपये थे, जो मैंने एक क्लाइंट से स्टांप के लिए रुपये लिए थे। फिर बंदर ने बैग से 50-50 हजार रुपये के दो बंडल निकाले और बैग को फेंक दिया।' रुपये लौटाने वालों का वकील ने कहा शुक्रिया वकील ने बताया, 'जब हमने उसका पीछा करने की कोशिश की, तो वह पेड़ की ऊपरी शाखा पर चढ़ गया और पैसे बरसाने लगा। मैं बेबस होकर देख रहा था और लोगों से पैसे वापस करने का अनुरोध कर रहा था। मैं लोगों से 95,000 रुपये वापस लेने में कामयाब रहा। मैं बाकी 5,000 रुपये के लिए किसी को दोष नहीं देता क्योंकि ज्यादातर लोग मेरी मदद करने की कोशिश कर रहे थे। मैंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।'


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/39geLZx
https://ift.tt/3EukB88

No comments