नोएडा नोएडा के जिलाधिकारी और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी ने तोक्यो पैरालिंपिक में अपनी शुरुआत विजय दर्ज करके की। गुरुवार को उन्होंने पुरुष स...

नोएडा नोएडा के जिलाधिकारी और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी ने तोक्यो पैरालिंपिक में अपनी शुरुआत विजय दर्ज करके की। गुरुवार को उन्होंने पुरुष सिंगल में जर्मनी के जैन निकलस पॉट को 21-9, 21-3 से हराया। यह एसएल-4 ग्रुप ए का मैच था। सुहास तोक्यो पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले देश के पहले आईएएस अफसर हैं। सुहास पूरे मैच में छाए रहे और केवल 19 मिनट में उन्होंने जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी निकलस पॉट के पास सुहास के शॉट्स का कोई जवाब नहीं था। ग्रुप में अब सुहास का दूसरा मैच शुक्रवार को होगा। सुहास एलवाई और मनोज सरकार को बाइपार्टाइट कोटा के तहत अगस्त में जापान के तोक्यो में होने वाले पैरालिंपिक में एंट्री मिली है। पैरा बैडमिंटन टीम में इन दोनों के अलावा 5 और सदस्य हैं। सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BtOgvG
https://ift.tt/3jCbnOT
No comments