पटना बिहार में सत्ताधारी जेडीयू को करारा झटका लगा है। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और पातेपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी (EX...

पटना बिहार में सत्ताधारी जेडीयू को करारा झटका लगा है। पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और पातेपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी (EX MLA ) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रविवार को इस बात का ऐलान किया, जल्द ही उनके आरजेडी में शामिल होने की चर्चा है। प्रेमा चौधरी ने आरोप लगाया कि उन्हें जेडीयू में उचित पद और सम्मान नहीं मिला। इसके अलावा उन्हें 2020 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर पार्टी का सिंबल भी नहीं दिया गया। बिहार चुनाव से ठीक पहले आरजेडी छोड़ जेडीयू में हुई थीं शामिलपूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने बिहार चुनाव 2020 से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़कर जेडीयू का दामन थामा था। 17 अगस्त, 2020 को उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि जेडीयू नेतृत्व उन्हें उनकी पारंपरिक सीट पातेपुर से चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाएगा, हालांकि बाद में उन्हें किसी भी सीट से नहीं उतारा गया। ऐसा कहा जा रहा कि उसके बाद से प्रेमा चौधरी लगातार पार्टी से नाराज चल रही थीं। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से थीं खफाप्रेमा चौधरी ने रविवार को हाजीपुर में अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान औपचारिक रूप से जेडीयू छोड़ने का ऐलान किया। पूर्व विधायक ने हमारे सहयोगी अखबार टीओआई से कहा कि वह एक महीने बाद आरजेडी में वापसी करेंगी। उन्होंने बताया कि यह 'भादो' का महीना है। भादो की समाप्ति के बाद मैं राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो जाऊंगी। पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने यह भी बताया कि उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद से बात की है। नेता प्रतिपक्ष उनका पार्टी में स्वागत करने के लिए सहमत हो गए। आरजेडी मेरे घर की तरह है। तेजस्वी यादव ने मुझे अपने पुराने घर लौटने के लिए कहा है। ऐसे बनीं प्रेमा चौधरी के आरजेडी में लौटने की राह जानकारी के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिछले दिनों एक कार्यक्रम में शामिल होने जंदाहा पहुंचे थे। यहीं पर पातेपुर की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी के साथ उनकी मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर भी साथ नजर आए थे। माना जा रहा कि इसी के बाद उनके आरजेडी में लौटने की चर्चा शुरू हुई। अब खुद प्रेमा चौधरी ने वापसी का ऐलान कर दिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3tg2PAe
https://ift.tt/38IUcEV
No comments