अर्जुन अरविंद, कोटा राजस्थान के कोटा में बिहार की एक नाबालिग लड़की के साथ प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने कार्रवा...

अर्जुन अरविंद, कोटा राजस्थान के कोटा में बिहार की एक नाबालिग लड़की के साथ प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। जूही वसाक नाम की महिला को शुरुआती जांच के बाद दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट की गई महिला के पति बिजली इंजीनियर हैं। नाबालिग लड़की से प्रताड़ना का खुलासा कोटा की चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति की टीम ने किया था। ऐसे हुआ मामले का खुलासाबिहार मूल की नाबालिग लड़की से कोटा शहर में घर में रखकर घरेलू काम करवाया जा रहा था। आरोप है कि उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसके हाथ गर्म पानी में डाल दिए जाते थे। कई बार गर्म चाकू से शरीर को दागा गया। दिल को झकझोर देने वाली जुल्म का खुलासा पीड़िता ने खुद चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर को सुनाए हैं। मामला सामने आने के बाद बुधवार को नाबालिग लड़की को रेक्स्यू किया गया और नारी निकेतन में अस्थाई तौर पर ठहराया गया है। दिल दहला देने वाली यातनाएं बालिका को कोटा के रेलवे कॉलोनी इलाके से रेस्क्यू की गई। उसको मिल रही यातनाओं की आपबीती सुनकर चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति भी दंग रह गई। नाबालिक लड़की पूनम कॉलोनी की गली नंबर 16 में बिजली इंजीनियर रूपेश के घर पर बाल श्रम कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पूनम कॉलोनी में स्थित एक मकान में बुधवार को चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति के टीमों ने दबिश दी थी। जहां से बालिका को पकड़ा गया किया। माता-पिता के पास जाना चाहती है पीड़िता पीड़िता ने चाइल्डलाइन को बताया कि घर के सदस्यों ने गर्म चाकू से भी दागा गया और मारपीट भी की गई। बालिका अब उस घर में नहीं रहना चाहती। जहां उसके साथ जुल्म होते हैं। वह अपने घर, माता-पिता के पास जाना चाहती है। चाइल्डलाइन के मुताबिक, बालिका को बिहार से खरीद कर लाया गया था। फिलहाल उसको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है। फिलहाल उसे बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nGQBA6
https://ift.tt/3tMHzSU
No comments