रायबरेली उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कोरोना वैक्सिनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। वैक्सिनेशन कैंप में स्वास्थ्य कर्मियों ने मह...

रायबरेली उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कोरोना वैक्सिनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। वैक्सिनेशन कैंप में स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला को एक साथ डबल डोज लगा डाला। यह घटना सरेनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डिघिया प्राथमिक विद्यालय में वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। आरोप है कि नर्स बातचीत में मशगूल थी और डबल डोज लगा दिया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की तरफ से लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र के पर्वत खेड़ा निवासी गुड्डी देवी (50) भी वैक्सीन लगवाने पहुंची। आरोप है कि बात करते-करते स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे एक के बाद एक वैक्सीन की दोनों डोज लगा दीं। डबल डोज लगने से महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तत्काल ऐंबुलेंस से लेकर सरेनी सीएचसी पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। मीडिया कर्मियों की तरफ से पता चला है। जांच करवाई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3DC8Ls0
https://ift.tt/3mP1Ndi
No comments