Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नाला, कीचड़ भरे रास्ते और चार कंधों का सहारा... एमपी के शहडोल में ऐसे अस्पताल तक पहुंची बीमार महिला

शहडोल विकास के तमाम दावों के बीच एमपी के शहडोल (Shahdol News Update) से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सिस्टम की कलई खोल दी है। गांव से...

शहडोल विकास के तमाम दावों के बीच एमपी के शहडोल (Shahdol News Update) से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने सिस्टम की कलई खोल दी है। गांव से मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए सड़क भी नहीं है। गांव से मरीज को लोग खाट पर लेकर जाते हैं। इसके लिए ग्रामीणों को बरसाती नाला (Rainy Drain) पार करना पड़ता है। शहडोल जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेम्हौरी का हाल कुछ ऐसा ही है। गांव में रहने वाली 63 वर्षीय वृद्ध महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। गांव से उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए सड़क और पुलिया नहीं थी। इसके बाद बेटा और पोते उन्हें खाट पर लिटाकर खराब सड़क और नदी को पार किए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि महिला पड़ोस के गांव पटना से घर से लौट रही थी, अचानक रास्ते में तबीयत बिगड़ी गई। इसके बाद बेटा मुन्नू और पोतों ने खाट पर उठाकर मुख्य सड़क तक लाए। मुन्नू की मां के एक आंख में भी दिक्कत है, सड़क वर्षों से खराब है। इस सड़क में दो पहिया या चार पहिया वाहन नहीं जा पाता है। अन्य मार्ग से लाते तो अधिक समय लगता। इसलिए बेटा और पोतों ने खटिया से मुख्य सड़क तक लाए फिर बाइक पर बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेम्हौरी लाए, जहां महिला का इलाज हुआ है। महिला को खाट एंबुलेंस पर लेकर जाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद शहडोल कलेक्टर ने महिला के घर एक टीम भेजी है। साथ ही वृद्ध महिला के परिजनों से फोन पर चर्चा कर उचित इलाज और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। महिला के बेटे मुन्नू बैगा ने कहा कि कीचड़ के कारण आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। खटिया में ले जाना पड़ता है, बहुत परेशानी होती है। आज तक नहीं बनी है सड़क वहीं, शहडोल और अनूपपुर जिला की सीमा को जोड़ने वाले मार्ग बेम्हौरी से पटना ग्राम जाने वाली सड़क है जो लगभग 3 किलोमीटर की है। ग्राम के सरपंच ने कहा कि तीन साल पहले काम लगा लेकिन सड़क आज तक नहीं बनी है। पूरे साल समस्या बनी रहती है। सड़क और पुलिया बन जाए तो 20-25 गांव के लोगों को सुविधा हो जाएगी। ग्रामीणों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। शहडोल कलेक्टर वंदना वैध ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग से यह रोड स्वीकृत है। बरसात के बाद ठेकेदार को कहकर प्राथमिकता के आधार पर सड़क और पुलिया का काम शुरू करवाया जाएगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EhkUmL
https://ift.tt/3tDVOJG

No comments