वैशाली/पटना के वैशाली जिले के बड़े अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की गई। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के म...

वैशाली/पटना के वैशाली जिले के बड़े अधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की गई। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है। विशेष निगरानी की टीम ने यह छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली है। अनुभूति श्रीवास्तव हाजीपुर नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनात थे। अनुभूति श्रीवास्तव को कुछ दिन पहले भी निलंबित किया गया था। आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की यह कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि अनुभूति श्रीवास्तव पर पहले भी घूसखोरी और अकूत संपत्ति बनाने के आरोप लगते रहे हैं। विशेष निगरानी की टीम के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी की यह कार्रवाई जारी रहेगी। अनुभूति श्रीवास्तव के पटना के ठिकानों पर भी टीम जाकर पड़ताल करेगी। इंजीनियर के पास से मिली थी अकूत संपत्ति 13 अगस्त को पटना में एक घूसखोर इंजीनियर के घर पर छापेमारी की गई थी। पटना के पुनाइचक मोहल्ले में पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता के घर में छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान करीब 65 लाख से अधिक कैश, सोने चांदी के जेवर, जमीन के लगभग 8-10 कागजात सहित अन्य सामान की बरामदगी हुई थी। बता दें कि पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता जो की हाजीपुर में पदस्थापित रहा है। हाल ही में उसका ट्रांसफर पुल निर्माण निगम में हुआ है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3t7fPIy
https://ift.tt/2WzwCrT
No comments