पटना रामविलास पासवान की डेथ के बाद से ही उनके परिवार में फैमिली ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिराग पासवान पिता की बरखी में आने का आ...

पटना रामविलास पासवान की डेथ के बाद से ही उनके परिवार में फैमिली ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। चिराग पासवान पिता की बरखी में आने का आमंत्रण देने के बहाने एक बार फिर से चाचा पशुपति कुमार पारस के घर बिना किसी सूचना के पहुंच गए, लेकिन एक बार फिर से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान जब वहां चाचा के घर पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात पशुपति के दामाद से हुई। पशुपति कुमार पारस का पटना में अपना घर है, लेकिन वे जब बिहार की राजधानी में होते हैं तो एलजेपी दफ्तर के पिछले हिस्से में ही परिवार के साथ ठहरते हैं। घर पर पशुपति पारस के नहीं मिलने पर चिराग पासवान वहां कुछ देर रुकने के बाद लौट गए। इसी साल पशुपति पारस ने जब पार्टी के पांच सांसदों को अपने साथ लेकर चिराग को अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया था तब भी चिराग दिल्ली स्थित चाचा के घर पहुंच गए थे। लेकिन उस दौरान भी पशुपति ने चिराग से मुलाकात नहीं की थी। चिराग पासवान 12 सितंबर को पटना के अपने आवास पर स्व. मना रहे हैं। बरखी के कार्ड में प्रिंस और पशुपति के भी नाम चिराग पासवान ने रामविलास पासवान की पहली बरखी के लिए छपवाए आमंत्रण कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम प्रकाशित किया है। कार्ड पर चाचा पशुपति पारस और चचरे सांसद भाई प्रिंस राज का भी नाम छपा है। हालांकि पशुपति कुमार पारस की ओर से अभी स्पष्ट नहीं किया गया है कि वह में शामिल होंगे या नहीं। बुधवार को चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी, एलजेपी के पूर्व नेता सुनील पांडेय के घर पहुंचकर उन्हें आमंत्रण दिया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को चिराग पासवान दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित करेंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yUbdqs
https://ift.tt/38UcOC6
No comments