Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

त्रिपुरा में बीजेपी-सीपीएम कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 5 मीडिया हाउस में हुई तोड़फोड़-आगजनी

अगरतला त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल सीपीएम के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौ...

अगरतला त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार को सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल सीपीएम के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान दो सीपीएम कार्यालय के अलावा 5 मीडिया हाउस-पीबी 24, प्रतिबदी कलाम, कलमेर शक्ति और डेली देशरकथा दुरंता टीवी में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। पुलिस ने इसके पीछे बीजेपी की रैली में शामिल उपद्रवियों का हाथ बताया। त्रिपुरा बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य और दो सचिव टिंकू रॉय व पापिया दत्ता के नेतृत्व में रैली हुई थी। सब डिविजनल पुलिस अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सारे आरोपियों के खिलाफ जल्द ही केस दर्ज होगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉ ऐंड ऑर्डर के चलते बीजेपी की रैली को इजाजत नहीं दी गई थी। वहीं पत्रकारों के समूह ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 12 घंटे के अंदर सभी गुनहगार गिरफ्तार नहीं हुए तो वे सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। फायर टेंडर का रास्ता रोका गया लोकल चैनल दुरंता टीवी के एडिटर अयूब सरकार ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोमती स्थित टीवी चैनल के ऑफिस में आगजनी की और फायर टेंडर का रास्ता भी रोक दिया। उन्होंने कहा कि कई प्रयासों के बावजूद जिला पुलिस प्रशासन और लोकल पुलिस थाने से कोई जवाब नहीं मिला। दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मानिक साहा ने सफाई में कहा कि सीपीएम कार्यकर्ताओं ने अपने वेस्ट त्रिपुरा डिविजनल ऑफिस से उनकी रैली में पत्थर और ईंटें फेंकी। जवाबी कार्रवाई में बीजेपी काडर गलती से पास की बिल्डिंग में चले गए जहां दो न्यूजपेपर और एक टीवी चैनल का दफ्तर था और वहां तोड़फोड़ कर दी। दफ्तर में घुसकर कागज छीने, पत्रकारों से पिटाई इसी तरह 'प्रतिबदी कलाम' के एडिटर अनल रॉयचौधरी का आरोप है कि बीजेपी नेताओं के अगुआई वाला एक समूह मीडिया हाउस के दफ्तर में घुसा, सीसीटीवी कनेक्शन हटाए, ऑफिस में तोड़फोड़ की और सारे डॉक्युमेंट्स छीन लिए। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में पत्रकारों पर भी हमला हुआ। दो पत्रकार घायल हो गए। आरोप है कि बीजेपी काडर ने सीपीएम के मुख्यालय और इसके मुखपत्र डेली देशरकथा के ऑफिस पर भी हमला किया। इस दौरान 5 वाहन और 9 मोटरसाइकल जलाई गई। विशालगढ़ स्थित सीपीएम के दफ्तर को भी जलाया गया। सूत्रों के अनुसार, उदयपुर झड़प के बाद अगरतला, विशालगढ़ और कथलिया में सीपीएम के पार्टी कार्यालयों में भी तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच सोमवार को पहले दौर की हिंसा के बाद झड़पें हुईं, जब त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार को कथित तौर पर धनपुर जाने से रोका गया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zX8Swa
https://ift.tt/2WZZ0nh

No comments