Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

किसानों की बिजली काटी तो विभाग के एसई को खंभे से चिपका दूंगा... एमपी कांग्रेस विधायक की धमकी

श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (Congress MLA Babu Chandel) अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कई बार वह अधिकार...

श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (Congress MLA Babu Chandel) अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कई बार वह अधिकारियों को भी खरीखोटी सुनाते रहे हैं। विधायक ने एक बार फिर भरी सभा में कहा है कि किसानों की बिजली काटी तो विद्युत विभाग के एसई को लाइट के संभे से चिपका दूंगा। बाढ़ राहत का मुआवजा, चंबल नहर की मरम्मत और बिजली समस्या सहित कई मांगों को लेकर श्योपुर विधायक बाबू जंडेल बुधवार को 25 किलोमीटर की बाइक रैली निकालने के बाद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। साथ ही धरनास्थल पर संबोधित करते हुए शासन-प्रशासन को चेतावनी दी कि तीन दिन में समस्याओं और मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो सैकड़ों बाढ़ पीडि़तों के साथ पैदल भोपाल कूच कर दूंगा। यही नहीं जंडेल ने बिजली की समस्या पर तो यहां तक कह दिया कि यदि किसानों की लाइट काटी तो विद्युत विभाग के एसई को लाइट के खंभे से चिपका दूंगा। विधायक की इस बाइक रैली और धरना प्रदर्शन में किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर भी शामिल हुए। दरअसल, शहर से 25 किमी दूर ललितपुरा से बाइक रैली के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित, कांग्रेसियों और अपने समर्थकों के साथ विधायक जिला मुख्यालय पर पहुंचे। इस दौरान विधायक जंडेल ने कहा कि बाढ़ आने के डेढ़ महीने बाद भी बाढ़ पीड़ित मुआवजे के लिए भटक रहे हैं। सीएम आवास की घोषणा कर गए, लेकिन आवास की राशि अभी तक नहीं मिली। चंबल नहर की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ, किसानों की फसलों के नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं मिला। इसीलिए आज से ये अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है और प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम देता हूं। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो सैकड़ों लोगों के साथ पैदल भोपाल कूच कर जाऊंगा और सीएम हाउस का घेराव करूंगा। इसके साथ ही जंडेल ने कहा कि सीएम स्वयं बिजली बिल माफ करने की कह गए, लेकिन बिजली कंपनी वसूली कर रही है और किसानों की बिजली काटी जा रही है। यदि बिजली समस्या का निराकरण नहीं हुआ और किसानों की बिजली काटी तो विद्युत विभाग के एसई को कमरे में बंद कर दूंगा और लाइट के खंभे से चिपका दूंगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hD3B5D
https://ift.tt/3nDK6xY

No comments