Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Sand Mafia News : बिहार में बालू के खेल में सस्पेंड SP राकेश दुबे के ठिकानों पर EOU की रेड, पटना से जसीडीह तक हड़कंप

पटना भोजपुर के तत्कालीन एसपी और बालू के खेल में सस्पेंड IPS राकेश दुबे के ठिकानों पर बिहार की आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने छापेमारी की है। ...

पटना भोजपुर के तत्कालीन एसपी और बालू के खेल में सस्पेंड IPS राकेश दुबे के ठिकानों पर बिहार की आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने छापेमारी की है। ये रेड बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में डाली गई है। बालू के खेल में सस्पेंड एसपी के ठिका नों पर छापा अवैध बालू खनन के मामले में सस्पेंड SP राकेश दुबे के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई ने रेड डाली है। आर्थिक अपराध इकाई ने निलंबित एसपी राकेश दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। इसके बाद उनके चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। IPS राकेश दुबे के इन ठिकानों पर छापा जिन जगहों पर EOU की रेड चल रही है उनमें राकेश दुबे का गांधी पार्क श्री कृष्णा पुरी स्थित आवासीय मकान नंबर 119, पटना में फ्लैट संख्या 204 (सुदामा पैलेस जलालपुर) अभियंता नगर, के अलावे झारखंड के सचिन रेजिडेंसी होटल जसीडीह और उनके गांव जसीडीह के सिमरिया में भी छापेमारी की जा रही है। कोर्ट ने निलंबित SP के ठिकानों की जांच के लिए कल यानि बुधवार को ही सर्च वारंट जारी किया था। बालू के खेल में सस्पेंड हुए थे एसपी राकेश दुबे बिहार के भोजपुर जिले से पिछले दिनों कई वीडियो वायरल हुए थे जिसमें साफ दिख रहा था कि पुलिस की निगहबानी में बालू माफिया के ट्रक पास कराए जा रहे हैं। इन वीडियो के सामने आने के बाद भोजपुर समेत कई और जिलों के अफसरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। भोजपुर के एसपी रहने के दौरान राकेश दुबे पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने बालू के अवैध खनन में करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद नीतीश सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। राकेश दुबे पर बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3lybV87
https://ift.tt/3CbUukc

No comments