Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार की बेटी की दर्दनाक कहानी, कोटा में बाल-श्रम के दौरान दी गई यातनाएं

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान में बिहार राज्य की एक नाबालिग लड़की के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया हैं। इस बात का खुलासा कोटा की चाइल्ड ला...

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान में बिहार राज्य की एक नाबालिग लड़की के साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया हैं। इस बात का खुलासा कोटा की चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति की टीम ने किया। लड़की यहां को गर्म चाकू से दागना, उबलते पानी से हाथ जलाने जैसी यातनाएं दी जा रही थी। इस बेरहमी की सूचना के बाद बुधवार को लड़की को रेक्स्यू किया गया और नारी निकेतन में अस्थाई तौर पर ठहराया गया है। बिहार मूल की नाबालिग लड़की से राजस्थान के कोटा शहर में घर में रखकर घरेलू काम करवाया जा रहा था। उसके साथ मारपीट की जाती थी। उसके हाथ गर्म पानी में डाल दिए जाते थे। कई बार गर्म चाकू से बालिका के शरीर को दागा गया। दिल को झकझोर देने वाले बालिका के साथ होने वाले जुल्म उसने खुद चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर को सुनाए हैं। दिल दहला देने वाली यातनाएंबालिका को कोटा के रेलवे कॉलोनी इलाके से रेस्क्यू कर ली गई हैं। बालिका को मिल रही यातनाओं की आपबीती सुनकर चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति भी दंग रह गई। मुखबिर की सूचना पर पूनम कॉलोनी में स्थित एक मकान में बुधवार को चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति के टीमों ने दबिश दी थी। जहां से बालिका को दस्तयाब किया। चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि बालिका बिहार राज्य की है। बालिका पूनम कॉलोनी की गली नंबर 16 में बिजली इंजीनियर रूपेश के घर पर बाल श्रम कर रही थी। बालिका ने चाइल्ड लाइन के सदस्यों को आपबीती सुनाते हुए कहा कि उससे इस घर में मारपीट की जाती थी। घरेलू काम करवाया जाता था। बालिका के हाथों पर हो रहे जख्मों के बारे में पूछा गया तो बालिका ने चाइल्डलाइन के सदस्यों को बताया कि उसके हाथ गर्म पानी में डाल दिए गए। जिसके कारण उसकी यह हालत हुई। माता-पिता के पास जाना चाहती है पीड़िता बालिका ने चाइल्डलाइन को यह भी बताया कि घर के सदस्यों ने गर्म चाकू से भी दागा गया और मारपीट भी की गई। बालिका अब उस घर में नहीं रहना चाहती। जहां उसके साथ जुल्म होते हैं। वह अपने घर, माता-पिता के पास जाना चाहती है। चाइल्डलाइन के मुताबिक बालिका को बिहार से खरीद कर लाया गया था। फिलहाल बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है। फिलहाल उसे नांता बालिका गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3luDn6t
https://ift.tt/2XlNOl5

No comments