Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Chhpra News : बेंच बन गए पलंग और बंद हो गई पढ़ाई... क्योंकि छपरा के इस स्कूल पर पुलिस का कब्जा, जानिए क्या है माजरा

छपरा छपरा के एक स्कूल पर पुलिस वालों ने कब्जा कर लिया है। स्कूल पुलिस वालों का रैनबसेरा बन गया है। इस विद्यालय के बेंच को पुलिसवालों ने प...

छपरा छपरा के एक स्कूल पर पुलिस वालों ने कब्जा कर लिया है। स्कूल पुलिस वालों का रैनबसेरा बन गया है। इस विद्यालय के बेंच को पुलिसवालों ने पलंग बना लिया है। इस वजह से बच्चों की पढ़ाई ही नहीं हो पा रही। छपरा का स्कूल बना पुलिस का रैनबसेरा अगस्त से बिहार के सभी स्कूल खुल चुके हैं लेकिन इस विद्यालय में बच्चे अभी भी नहीं आ रहे। स्कूल की हेडमास्टर सरोज कुमारी ने बताया कि कोरोना के कारण करीब दो साल से तमाम विद्यालयों में पठन—पाठन बाधित था। संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद तमाम स्कूल खुल गए हैं। लेकिन छपरा में सदर प्रखंड विष्णुपुरा के अर्जुन सिंह मध्य विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो सकी है क्योकि यहां छात्रों की क्लास में दंगा निरोधक दस्ते का कैम्प लगा हुआ है। कोरोना काल में स्कूल बना था पुलिस कैम्प यह कैम्प तब लगाया गया था, जब कोरोना काल में स्कूल बंद चल रहा था लेकिन अब आसपास के सारे स्कूल खोल दिए गए हैं तब भी अर्जुन सिंह मध्य विद्यालय के 500 छात्र घर बैठे हुए हैं, क्योंकि उनके स्कूल से कैम्प नहीं हटाया गया है। लिहाजा छात्र छात्राएं रोज विद्यालय आकर वापस लौट रहे हैं। रोज स्कूल से बैरंग लौटते घर- छात्र विद्यालय की छात्रा तन्नु कुमारी ने बताया कि वो रोज इस उम्मीद में विद्यालय आती है कि आज क्लास चलेगी लेकिन उसे बैरंग घर वापस लौटना पड़ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस कैम्प को हटाने के लिए क्षेत्र के कई लोग पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री के शिकायत कोषांग तक में शिकायत कर चुके हैं लेकिन फिलहाल यह कैम्प ज्यों का त्यों बना हुआ है। सीएम तक को लिखी गई चिट्ठी स्कूल की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी ने भी कैम्प को हटाए जाने के लिए अपने विभाग को लिखा है। वह जिला शिक्षा पदाधिकारी को अगस्त के मध्य में ही चिट्ठी भेज चुकी हैं लेकिन करीब एक माह बीत जाने के बाद भी इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उधर दंगा निरोधक दस्ते के पदाधिकारी इसे सरकार का निर्णय बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं। दस्ते के सब-इस्पेक्टर देवल दास ने बताया कि वे सरकारी आदेश का पालन करते हुए विद्यालय में कैम्प किए हुए हैं और आदेश मिलते ही वे विद्यालय को खाली कर देंगे। बहरहाल कोरोना काल के बाद सूबे के तमाम निजी और सरकारी स्कूल खुल गए हैं लेकिन विष्णुपुरा के अर्जुन सिंह मध्य विद्यालय के छात्र जब दूर दूर से अपने विद्यालय पहुंचते हैं तो वहां क्लास में सो रहे पुलिस वाले दिखाई पड़ते है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2XlhWg1
https://ift.tt/3EmmweI

No comments