बागपत यूपी की राजनीति में आजकल 'अब्बा जान' शब्द चर्चा में है, लेकिन अब कुछ उसी तर्ज पर किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमु...

बागपतयूपी की राजनीति में आजकल 'अब्बा जान' शब्द चर्चा में है, लेकिन अब कुछ उसी तर्ज पर किसान नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख को बीजेपी का 'चचा जान' कह दिया। टिकैत मंगलवार को यूपी के बागपत में बोल रहे थे। टिकैत का कहना था कि बीजेपी और औवेसी में अंदरखाने मिलीभगत है। एआईएमआईएम को अकसर बीजेपी की बी टीम कहा जाता है। बागपत में भी राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख पर यही आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी के चचा जान असदुद्दीन ओवैसी यूपी में आ गए हैं। अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देंगे तो उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं होगा। ये लोग एक ही टीम में हैं।' टिकैत ने यह भी कहा कि ओवैसी यूपी में आ गए हैं तो अब बीजेपी को जिताकर ही जाएंगे। किसान आंदोलन पर ओवैसी ने कहा, 'देश का किसान दिल्ली छोड़कर नहीं जाएगा। किसान डटा रहेगा जब तक सरकार यह कानून वापस नहीं लेगी... तब तक किसान दिल्ली छोड़कर नहीं जाएगा।' राकेश टिकैत मंगलवार को बागपत के टटीरी गांव में किसानों से मिलने पहुंचे थे। इसी मौके पर उन्होंने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को लेकर कहा कि किसानों को फसल का उचित समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 650 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zbJvpd
https://ift.tt/3zcSPt5
No comments