रवि सिन्हा, रांची साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द...

रवि सिन्हा, रांची साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच सीबीआई करेगी। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने बुधवार को यह आदेश दिया। कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस बताते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया। पुलिस बता रही प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला रूपा तिर्की की लाश इसी साल 3 मई को साहेबगंज पुलिस लाइन स्थित एक सरकारी र्क्वाटर में फंदे पर लटकी हुई मिली थी। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया। पुलिस और एसआईटी इस मामले में जांच के बाद रूपा तिर्की की मौत को आत्महत्या बताया था, लेकिन मृतका के परिजनों ने इसे स्वीकार नहीं किया और मामले की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। परिजनों ने इसे हाई प्रोफाइल मर्डर बताया हालांकि इससे पहले राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति विनोद गुप्ता की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था। मगर रूपा तिर्की और उसके परिजन के अलावा विपक्षी नेता भी इससे संतुष्ट नहीं थे। मामले की गहन छानबीन के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। रूपा तिर्की के परिजनों ने इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी और बरहेट विधानसभा क्षेत्र में उनके प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की भूमिका पर सवाल खड़ा किया था। अर्धनग्न अवस्था में मिली थी रूपा तिर्की की लाशमहिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की लाश साहेबगंज के पुलिस लाइन स्थित उनके सरकारी र्क्वाटर में अर्धनग्न अवस्था में मिली थी। लाश जिस अवस्था में मिली थी, उससे कई सवाल खड़े हुए और यहीं से गुत्थी उलझनी शुरू हुई। जांच के बाद रूपा तिर्की की मौत को आत्महत्या बताया गया था। आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग कहा गया। रूपा तिर्की के बैचमेट सब इंस्पेक्टर शिव कुमार कनौजिया को उसका प्रेमी बताया गया था। कनौजिया चाईबासा पुलिस बल में तैनात था। लेकिन रूपा के पिता देवानंद ने प्रेम प्रसंग की बात को खंडन करते हुए हत्या की आशंका जताई। रूपा तिर्की की मां पद्मावती उर्राइन ने सहेबगंज के एसपी को पत्र लिखकर बताया था कि बेटी की मौत में उसे साजिश लग रही है। मां के अनुसार उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे, गले में दो रस्सी का निशान है, लेकिन पंखे में एक ही रस्सी लटकी हुई थी। साथ ही रूपा के नाक से झाग निकला हुआ था और जीभ बाहर निकाला हुआ था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mYkOKn
https://ift.tt/2WEzpA8
No comments