अमरेंद्र कुमार ज्ञानी, चाईबासा झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा हो गया। मुंबई-हावड़ा रूट पर राउरकेला से टाटानगर की ओर जा रही दु...

अमरेंद्र कुमार ज्ञानी, चाईबासा झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा हादसा हो गया। मुंबई-हावड़ा रूट पर राउरकेला से टाटानगर की ओर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। दुरंतो एक्सप्रेस से 4 लोगों की मौत रेल मंडल मुख्यालय चक्रधरपुर के पास विंजय नदी पुल पर दुरंतो एक्सप्रेस से एक ही परिवार की 3 महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतको में अमर पुरती 21 वर्ष, उसकी पत्नी वाह पुरती 20 वर्ष, बहन जेमा पुरती 18 वर्ष और दादी सोमा पुरती 71 वर्ष शमिल हैं। इस दुर्घटना में सभी शव क्षत-विक्षत हो गए और काफी दूर तक टुकड़े बिखर गए। रेल पुल से गुजरने के दौरान हादसा मृतक परिवार सरायकेला-खरसावां जिले के बड़ाबाम्बो तेलांगजुड़ी गांव के रहने वाले थे। बुधवार को चक्रधरपुर हाट का दिन था। ये लोग चक्रधरपुर में बैंक में काम करने के बाद बगल के गांव लोरिया अपने मामा नरसिंह बोदरा के घर जा रहे थे। तभी विंजय नदी रेलवे पुल पर राउरकेला से टाटा की ओर आ रही दुरंतो एक्सप्रेस से हादसा हो गया। आधार कार्ड और पासबुक से पहचान घटना के बाद रेल और चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों के पास पड़े बैग से इलाहाबाद बैंक चक्रधरपुर शाखा का पासबुक और आधार कार्ड मिला। जिससे मृतकों की पहचान हो सकी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zFIHdb
https://ift.tt/3jAHWMY
No comments