दरभंगा बिहार में कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार का दौर तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी या...
दरभंगा बिहार में कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार का दौर तेज हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार सुबह कुशेश्वर स्थान में प्रचार करने के लिए पहुंचे। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक ऐसी जगह से गुजरी जहां की रोड बेहद खराब थी। तेजस्वी यादव ने इस रोड का वीडियो ट्वीट कर नीतीश कुमार की सरकार के 16 साल के विकास कार्यों पर सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, '16 वर्षों के CM नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूं कि 16 वर्षों तक उन्हें लगातार विजयी बनाने वाले कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में वो एक बार सड़क मार्ग से घुम कर देख लें। अगर उनका भ्रम और कमर की हड्डी ना टूट जाए तो जो कहे! वो जनता व सच्चाई से डरते है इसलिए हेलिकॉप्टर से उड़ते है।' इससके पहले तजस्वी यादव ने कुशेश्वर स्थान की एकजनसभा में कहा, 'जनहित के असल मुद्दे क्या हैं? शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, सड़क, पेय जल, उद्योग, रोजगार, नौकरी। पर BJP-JDU किन बातों से भाई को भाई से लड़ाती है? मंदिर, मस्जिद, गाय, गोबर, पाकिस्तान, अफगानिस्तान!' नेता प्रतिपक्ष ने कहा, '15 साल से जदयू-भाजपा ने कुशेश्वर स्थान को धोखा दिया है, लोगों को बेवक़ूफ़ बनाया है। जनता समझदार है, सब जानती है।' आरजेडी नेता ने कहा कि आज कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र में गांव स्तर पर अनेक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। लोगों का प्यार और समर्थन पाकर अभिभूत हूं। विगत 16 वर्षों से यहां जेडीयू के विधायक और मुख्यमंत्री है लेकिन समस्याओं का अंबार है। जनविरोधी एनडीए सरकार से त्रस्त जनता बदलाव को तरस रही है। यहां बता दें कि दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन टूट चुका है। दोनों सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। तेजस्वी यादव को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल जैसे युवा नेताओं को प्रचार में उतार दिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nl5OVq
https://ift.tt/3m4nzc9
No comments