लखनऊ जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के पिता की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है। सीएम योगी ने ...
लखनऊ जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के पिता की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा है। सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश का नाम लिए बिना कहा कि 'देश के टुकड़े होंगे' का नारा देने वाले का परिवार एक पार्टी के मुखिया से मिला। यह राज्य के लिए पार्टी के इरादे बताता है। लखनऊ में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान सीएम योगी ने कहा,'विपक्षी दल किसी भी हद तक जा सकते हैं। आपने देखा होगा कि अभी हाल ही मे एक दल के साथ मिलने कौन आया था... उमर खालिद का पिता। वह उमर खालिद जो कहता है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे। वह व्यक्ति (उमर के पिता) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से मिलने के लिए आता है और उनको आश्वस्त करता है कि चिंता मत करो, हम साजिश रच रहे हैं।' 2 अक्टूबर को हुई थी मुलाकात कार्यक्रम में योगी ने आगे कहा, 'आप कल्पना कीजिए कि अगर ये लोग आएंगे तो क्या करेंगे?' उमर खालिद के पिता और वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद कासिम रसूल इलियास ने 2 अक्टूबर को अखिलेश यादव से मुलाका की थी। उनकी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को समर्थन देने का ऐलान किया था। योगी का राहुल-प्रियंका पर तंज योगी ने आगे राहुल गांधी और प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब कोरोना आया, उस वक्त अगर कांग्रेस की सरकार होती तो भाई और बहन इटली भाग गए होते। सपा की सरकार में बीमारी आई होती तो चाचा और भतीजे (अखिलेश और शिवपाल यादव) में होड़ लग गई होती कि कौन कितना ज्यादा हड़प ले। किस माफिया को कहां ठेका दिलवा दें और बहन जी (मायावती) के समय में अगर महामारी आई होती तो समझिए कि तब तो भगवान ही मालिक होता।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3prjVeI
https://ift.tt/3GkRiWC
No comments