Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर नहीं दिखती तो मेरा खून सूख जाता... पोस्टर से गायब 'महाराज' पर इमरती देवी

निवाड़ी इमरती देवी (Imarti Devi Pictures) अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। उपचुनाव में हार के बाद मंत्री की कुर्सी चली गई है...

निवाड़ी इमरती देवी (Imarti Devi Pictures) अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। उपचुनाव में हार के बाद मंत्री की कुर्सी चली गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक हैं। कभी उनके लिए कुएं में कूदने की बात करती थीं। पृथ्वीपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए गईं, इमरती देवी ने कहा है कि पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर नहीं दिखती तो मेरा खून सूख जाता है। दरअसल, इमरती देवी कमलनाथ की सरकार में भी मंत्री थीं। ज्योतिरादित्य के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई थीं। मंत्री पद से यहां भी नवाजा गया, मगर उपचुनाव में हार के बाद कुर्सी चली गई। उसके बाद से ही पोस्टिंग के लिए वेटिंग में हैं। पार्टी ने पृथ्वीपुर उपचुनाव में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है। गुरुवार को वह निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में थीं। बीजेपी के पोस्टरों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब दिखे। इस लेकर कांग्रेस भी लगातार निशाना साध रही हैं। बीजेपी के पोस्टर में 'महाराज' की तस्वीर नहीं दिखने पर पत्रकारों ने इमरती देवी से सवाल किया। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर नहीं दिखती तो मेरा खून सूख जाता है। इस मुद्दे पर मैं पार्टी नेताओं से बात करूंगी। मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर बीजेपी के पोस्टर में चाहिए। मुझे उनकी तस्वीर से उर्जा मिलती है, मगर दुर्भाग्य से उनकी तस्वीर नहीं है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर पृथ्वीपुर में पोस्टर से तब गायब है, जब उनके करीबी मंत्री प्रभुराम चौधरी, प्रद्युमन सिंह तोमर वहां प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस ने कसा तंज वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इमरती देवी के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि पृथ्वीपुर में बीजेपी की प्रचार सामग्री से महाराज की तस्वीर नदारत देखकर इमरती देवी कह रही हैं कि महाराज का फोटो नहीं दिखता है तो उनका खून सूख जाता है। स्टार प्रचारकों की सूची में 10 नंबरी महाराज तो पूरे चुनाव से ही नदारद हैं। नरेंद्र सलूजा ने तंज कसते हुए लिखा कि खून में गद्दारी हो तो खून रोज सूखेगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3aYuuxh
https://ift.tt/3ngt7Qq

No comments