Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गांव में तांत्रिक ने सजा रखा है अंधविश्वास का मेला, 20 मिनट में बीमारी दूर करने का दावा, भीड़ से प्रशासन बेखबर

जितेंद्र वर्माहोशंगाबाद एमपी (MP News Update) के होशंगबाद जिले में अंधविश्वास के नाम पर एक ढोंगी बाबा मजमा लगाए हुए हैं। महुआ के जादुई पे...

जितेंद्र वर्माहोशंगाबाद एमपी (MP News Update) के होशंगबाद जिले में अंधविश्वास के नाम पर एक ढोंगी बाबा मजमा लगाए हुए हैं। महुआ के जादुई पेड़ के बाद ग्राम सांगाखेड़ा कला गांव में इन दिनों एक तांत्रिक ने मजमा लगा दिया है। कैंसर, टीवी, लकवा जैसे कई असाध्य रोगों का बीस मिनट में झाड़फूंक से इलाज करने का दवा करने वाला यह बाबा कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहा है। वहीं, प्रशासन इन चीजों से बेखबर है। हालत यह है कि रोजाना हजारों लोग तांत्रिक के पास पहुंच रहे हैं। बाबा एक छोटे से कमरे में सोफे पर बैठकर झाड़फूंक कर रहा है। बाबा के पास गंभर मरीजों को व्हीलचेयर और गोद में बैठाकर लाया जा रहा है। अंधविश्वास के इस खेल में गांव में मेला जैसा माहौल बन गया है। तांत्रिक के ठिकाने के पास होटल, चाय, पानी, फूल माला और नारियल प्रसाद की दुकान खुल गई है। मामला उजागर न हो, इसलिए तांत्रिक के वीडियो फोटो भी नहीं बनाने दिया जा रहा है। कैमरे में अंधविश्वास के इस खेल की एक-एक तस्वीर कैद हो गई है। बाबई तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा के पास दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। लोगों की आस्था है कि यहां आकर असाध्य रोगों के मरीजो को आराम मिलता है। बाबा के अनुयायियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कहा गया है। राजस्व अमला इसपर नजर बनाए हुए है। भारी पड़ सकती है यह लापरवाही कोरोना की वजह से प्रदेश में इस तरह के आयोजनों पर पाबंदी है। मगर बाबा के दरबार में नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। रोगों से मुक्ति पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मगर कितने लोग ठीक हो पा रहे हैं कि यह तो बाबा और इलाज करने वाले लोग ही बता पाएंगे। गांव के अंदर मीडिया की एंट्री पर सख्त पाबंदी है। अभी इलाके में वायरल फीवर का प्रकोप भी है। मगर प्रशासन इसे रोकने का प्रयास नहीं कर रही है। महुआ के पेड़ की उड़ चुकी है अफवाह पिछले दिनों सतपुड़ा के जंगलों में एक महुआ के पेड़ को छूने से बीमारी दूर होने की अफवाह के कारण हजारों लोगो ने जंगल में डेरा जमा लिया था। पुलिस पर पथराव भी हुआ था। इसके बाद प्रशासन ने इलाका को सील कर महुआ के पेड़ पर जाना प्रतिबंधित किया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mmIg1R
https://ift.tt/39Zh0kn

No comments