सागर जिले के देवरी से दिल्ली की दूरी 735 किलोमीटर है। क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने के लिए यहां के छोटेलाल अहिरवार दिल्ली में पीएम मोदी ...
दिल्ली में पीएम मोदी एमपी के एक साधारण व्यक्ति से मिलकर फिर से यह संदेश दिया है कि पीएमओ का दरवाजा आम आदमी के लिए भी खुला है। सागर के रहने वाले छोटेलाल अहिरवार 20 दिन पैदल चलकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे।
सागर जिले के देवरी से दिल्ली की दूरी 735 किलोमीटर है। क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने के लिए यहां के छोटेलाल अहिरवार दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने का मन बनाया है। वह बीजेपी के रंग में रंगकर देवरी से दिल्ली के लिए पैदल ही निकल पड़े। 22 सितंबर को देवरी से छोटेलाल दिल्ली के लिए निकले थे। 20 दिन पैदल चलकर वह 12 अक्टूबर को दिल्ली पहुंच गए। 14 अक्टूबर को उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई। इस दौरान छोटेलाल अहिरवार ने पीएम से अपनी क्षेत्र को लेकर बात की है।
20 दिन की पैदल यात्रा
छोटेलाल अहिरवार सागर में बीजेपी के छोटे कार्यकर्ता हैं। वह बीजेपी का झंडा पहनकर देवरी से दिल्ली के लिए पैदल ही निकल गए थे। छोटेलाल को देवरी से दिल्ली पहुंचने में करीब 20 दिन लगे हैं। इस दौरान रास्ते में जो कुछ भी मिलता, उसे खाकर वह दिल्ली पहुंचे हैं।
दो दिन दिल्ली में करना पड़ा इंतजार
छोटेलाल अहिरवार 12 अक्टूबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे। इस दौरान उन्हें दिल्ली में दो दिन इंतजार करना पड़ा है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल को इस बात की जानकारी मिली कि उनके क्षेत्र से कोई व्यक्ति पैदल चलकर यहां आया है। प्रह्लाद पटेल ने ही दिल्ली में छोटेलाल के रुकने की व्यवस्था की। साथ ही पीएमओ से मुलाकात के लिए समय दिलवाया।
पीएम मोदी से हुई मुलाकात
14 अक्टूबर को दुर्गानवमी के दिन छोटेलाल अहिरवार की पीएम मोदी से मुलाकात हुई है। पीएम मोदी से मुलाकात कर छोटेलाल ने अपने क्षेत्र के बारे में बात की है। साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं से अवगत भी करवाया है। मुलाकात की तस्वीरें सामने आ गई हैं। छोटेलाल अहिरवार पीएम से मिलकर गदगद हैं। इस दौरान छोटेलाल ने पीएम को एक पत्र भी सौंपा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पीएम से अपने इलाके के लिए फैक्ट्री की मांग की है।
शिवराज सिंह चौहान ने की तारीफ
मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जन-जन के ह्रदय में अपार स्नेह है, वहीं देश का हर नागरिक उनके लिए प्रिय है। पीएम से भेंट के लिए एमपी के सागर जिले के देवरी से पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता छोटेलाल अहिरवार से उन्होंने मुलाकात कर हम सभी को अभिभूत कर दिया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि आम कार्यकर्ता और आम आदमी की कीमत वही करता है, जो उस ताकत और दर्द को समझता है। यह लोकतंत्र की ताकत तो है ही, प्रधानमंत्री का बड़पन, जिन्होंने देवरी से दिल्ली के पैदल यात्री छोटेलाल अहिरवार से भेंट कर साबित किया। हम सभी की ओर से अशेष अभिनंदन।
ट्रेन से लौटेंगे
वहीं, छोटेलाल अहिरवार शुक्रवार को दिल्ली से बीना लौटेंगे। वह ट्रेन से लौटेंगे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता बीना स्टेशन पर छोटेलाल अहिरवार का स्वागत करेंगे। इसके बाद छोटेलाल सागर जाएंगे। फिर अपने गांव के लिए जाएंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2YOlAQJ
https://ift.tt/3mUx0KH
No comments